एनआइटी विधानसभा-86 में कई जगहों पर आयोजित छट पर्व में भाग लेने पहुंचे भाई प्रदीप राणा।
CITYMIRRORS-NEWS-एनआइटी विधानसभा-86में छट पर्व के अवसर कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा और कई पूजा समिति द्वारा छट पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें कई जगहों पर समाजसेवी और कई संस्थाओं से जुड़े प्रदीप राणा बतौर मुख्यतिथि के रुप में नजर आएा। प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सेक्टर 22 में छठ पूजा के अवसर पर हजारों महिलाओं के मुख से गूंज उठा छठ मईया हम सबकी ‘अरज’ सुनेंगी। मंदिर के तालाब में महिलाओं ने छठ माता की पूजा अर्चना कर सूरज को हजारों महिलाओं ने अर्ध्य दिया। इस मौके पर संस्था के मंदिर के चैयरमेन प्रदीप राणा व प्रधान गंगेश तिवारी सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया। और पूजा अर्चना में भाग लिया। इस मौके पर प्रदीप राणा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल वासियों की श्रद्धा को में नमन करता हुॅं। उन्होंने कहा कि जहां देश कि पवित्र नदियों में हजारों महिलाएं सूर्य की अराधना करती है वही इस मंदिर में इतनी संख्या देखकर पता चलता है की इस पर्व को पूर्वांचलवासी दिल से मनाते है। इसके बाद गांव गोच्छी में भी छट पर्व के अवसर पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदीप राणा ने भाग लिया । और पूर्वांचल और बिहार के लोगों को छट पर्व की हार्दिक शुभकांनाएं दी। और सभी लोगों के जीवन में खुशियां बनी रही छट मैया से ऐसी कामना की । इसके बाद आर्दश समाज सहयोग समित की और से छट पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रदीप राणा का समिति की और जोरदार स्वागत किया गया। वहीं प्रदीप राणा ने लोगों को संबोधित करते हुए कि छट मैया सभी की मनोकामना पूरी करती है। विधानसभा के सभी लोगों की मनोकामना पूरी हो और एनआइटी विधानसभा के लोगो का प्यार और आशीर्वाद मुझ पर यू ही बना रहे । ऐसी छट मैया से प्रार्थना करता हूॅं।