एनआईटी विधानसभा चुनाव के रण में सबसे आगे पहुँचे प्रदीप राणा, बोले मेरी ताकत मेरी जनता मुझे काम करने की दे रही है। प्रेरणा।
एनआईटी विधानसभा में प्रदीप राणा का नहीं कोई मुकाबला– मिल रहा है सभी बिरादरियों के लोगों का प्यार व समर्थन
Citymirrors-news-एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सामजसेवी प्रदीप राणा एक विधायक पद के मजबूत दावेदार के रुप में उभर कर सामने आए हैं। एनआईटी विधानसभा में सभी वर्गों के लोगों का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है, यह जानकारी पिछले एक हफ्ते से एनआईटी की विभिन्न कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से बातचीत के बाद यह पता चल रहा है कि अब तक जितने भी विधायकों पर विश्वास किया सब ने धोखा ही किया। राम शरण, बलिराम , निरंजन यादव, महेश सिंह, अखिलेश वर्मा संजय कॉलोनी गोछी रोड पर एक चाय के खोके पर चाय पी रहे थे। जब उनसे बात की तो बोले की हम लोग सब कुछ अपना छोड़कर यहां दो वक्त की रोटी कमाने रोजगार के लिये आये है। किसी तरह घर भी खरीदा , हमारे जैसे कई लोग यूपी,बिहार, बंगाल से यह आकर रह रहे है। अगर चुनावो की बात करे तो इस बार हमें अपने बीच का उम्मीदवार मिल गया है। पैसे से सम्पन्न है। और खुद प्रवासी है । मेहनत करके आगे बड़े है। प्रदीप राणा को जिताएंगे। चाहे कुछ हो जाये। इस बार नया उम्मीदवार को जिताना है अगर देखा जाए तो यही हाल पूरे विधानसभा में दिखाई दे रहा है। विधानसभा में ऐसा मौहोल देखकर विपक्षी भी सहमे हुए हैं। प्रदीप राणा लंबे समय से समाज के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे, जिसका फल अब उन्हें लोगों के समर्थन के रूप में मिल रहा है। गौरतलब है कि प्रदीप राणा से सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। समाजहित के कार्य करने व लोगों की समस्याओं का समाधान कराने में उनकी शुरू से ही रूचि रही है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचल से आकर बसे लोगों की संख्या काफी अधिक है। प्रदीप राणा भी पूर्वांचल से ही आते हैं, ऐसे में इन लोगों का प्रदीप राणा से खास कनेक्शन है। उन्हें क्षेत्र की सभी 36 बिरादरियों का पूरा समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई समस्या हो, लोग उनसे संपर्क करते हैं और वो निसंकोच भार से उस समस्या का समाधान करने के प्रयासों में लग जाते हैं। उनकी यही सोच उन्हें जनता का लाड़ला नेता बना रही है। प्रदीप राणा का कहना है कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। जो भी लोग यहां से विधायक बनकर आए हैं, उन्होंने केवल जनता को लूटने व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया है, जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र में ऐसी कोई भी कॉलोनी नहीं है, जहां पर गंदगी व सीवर की समस्या न हो। सभी कॉलोनियों में सड़कें टूटी हुई हैं और बाजारों का हाल भी काफी बुरा है। इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की है। क्षेत्रिय विधायक अपने हक का पानी पाने में पूरी तरह से असमर्थ रहे हैं। लोगों को मोटा पैसा देकर पानी खरीदना पड़ रहा है, जिससे जल माफियाओं का धंधा फल फूल रहा है। इसके अलावा बिजली की समस्या ने भी लोगों की नींद हराम की हुई है। वो लोगों के बीच में रहते हैं, इसलिए उन्हें लोगों की इन समस्याओं को देखकर काफी दुख होता है। क्षेत्र के लोगों को इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के उन्होंने विधायक पद के लिए चुनाव लड़ने का मन बनाया है। लोगों के समर्थन व प्यार को देखते हुए इस बार प्रदीप राणा के हौसले बुलंद बने हुए हैं।