एनआईटी के लोगों को पानी के लिये करना पड़ रहा है धरना ,प्रदर्शन, मौजूदा विधायक को किसी ने देखा है क्या । प्रदीप राणा।
Citymirrors.in-मंगलवार डबुआ कॉलोनी ई ब्लॉक के लोगों ने पानी किल्लत को लेकर नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। लेकिन किसी भी अधिकारी के अपनी सीट पर नहीं बैठा देख लोगो का गुस्सा और बाद गया। जिसके बाद लोग जमकर नगर निगम हाय हाय के नारे लगाने लगे। प्रदर्शन की उगवाई कर रहे एनआइटी विधानसभा से समाजसेवी और सेक्टर-55 आरडब्ल्यूए प्रधान प्रदीप राणा ने कहा कि पिछले कई दिनों से डबुआ के ई ब्लॉक में पानी नहीं आ रहा है। मौजूदा विधायक कहा है उनको किसी ने देखा है क्या । क्या उनको पब्लिक की समस्या दिखाई नही देती। विधायक साहब कब तक गरीब लोग प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीदकर पीते रहेंगे। प्रदीप राणा ने कहा कि जनता को बिजली पानी देने का वादा करने वाली इस सरकार के राज में पब्लिक की परेशानी और बढ़ गई है। मूलभूत सुविधा नहीं देने वाली सरकार और और विधायक हमे नही चाहियें। उन्होंने कहा कि नगर निगम में कोई अधिकारी अपनी सीट पर नहीं बैठा है। पब्लिक जाए जो जाए कहा । इस मौके पर स्थानीय निवासी किशान लाल ने कहा कि पानी की समस्या काफी बढ़ गई है। गरीबों कीे सुनवाई कही नहीं है। महिला आरती ने कहा कि बिना पानी के कैसे जीवन जिया जाता है इन नेताओं और अधिकारियों को भी पता चलना चाहिए। किसी भी आधिकारी के नहीं मिलने पर मीडिया के सामने प्रदीप राणा ने कहा कि अगर दो तीन दिनों में पानी की समस्या का हल नहीं किया गया तो बड़ी संख्या में लोग नगर निगम का घेराव
करेंगे।