ग्रेटर फरीदाबाद के आरपीएस सवाना-सेक्टर-88 में प्राइड कोलंबस स्कूल खुला।
Citymirrors-News ग्रेटर फरीदाबाद के आरपीएस सवाना सिटी सेक्टर -88 में शनिवार की शाम को रंगारंग कार्यक्रमो के साथ प्राइड कोलंबस स्कूल का आगाज़ हो गया। स्कूल उद्धघाटन के अवसर पर चीफगेस्ट के रूप में पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में एम जे फाइव विनर डांसिंग सुपर स्टार (स्टार प्लस) के विनर कलाकार मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस कमिशनर डॉ हनीफ कुरैशी ने दीप प्रज्वलित कर की । वही स्कूल की प्रिंसिपल बबिता चौधरी ने बुके द्वारा डॉ हनीफ का स्वागत किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर आये हुऐं गेस्टों और अभिभावकों का स्वागत किया। आरपीएस सवाना सिटी में खुले प्राइड कोलंबस स्कूल के उद्घाटन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने सर्जिकल स्ट्राइक ,स्टॉप एसिड क्राइम, और देशभक्ति से रिलेटेड कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। वही एम जे फाइव ग्रुप ने डांस परफॉरमेंस दी। इस अवसर पर चीफगेस्ट पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा कि, पहले तो उन बच्चों को बधाई जिह्नोंने इतना अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। और उससे भी बढ़कर कर स्कूल मैनेजमेंट को हार्दिक बधाई देता हूँ । जिन्होंने स्टूडेंट्स को एजुकेशन के साथ साथ कल्चरल एक्टिविटीज़ में भी आगे रहने के लिये प्रेरित कर रखा हैं। डॉ हनीफ ने शिक्षा का प्रसार कर रहें स्कूल मैनेजमेंट को अपनी और से शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर बॉलीवुड एक्टर शक्तिकपूर ने संबोधित करतें हुऐं कहा की डांस करने वाले बच्चों को देखकर मेरा भी डांस करने का मन होने लगा हैं । उह्नोंने डांस करने वाले बच्चों की खूब तारीफ की। वही स्कूल मैनेजमेंट को हार्दिक बधाई देंते हुऐं कहा की में इनके स्कूलों में पहले भी आया हु। बच्चों को अच्छी शिक्षा आप के घर के पास ही मिले इससे ज्यादा ख़ुशी की बात कोई नहीं हो सकती। में आरपीएस सवाना के लोगो बधाई देता हूं कि उनके घर के पास ही शिक्षा का मंदिर आज खुला है। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमैन ऋषि चौधरी ने आरपीएस सवाना सिटी के लोगो से वादा करते हुऐं कहा कि सूरजकुंड दयालबाग के बाद अब हम फरीदाबाद को एक और अच्छा स्कूल दे रहे है । बेस्ट एजुकेशन मेरे लिये एक जुनून है। और उसको बच्चो के बीच बांटना मेरा मकसद । कार्यक्रम के अंत में स्कूल मैनेजमेंट की डायरेक्टर संगीत भाटी ने आएं स्कूल स्टाफ , स्टूडेंट्स और सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया।