पृथला के बूथ न. 88 पर होने वाले पुनःमतदान के लिए डियूटी मजिस्टेट नियुक्त ।डीसी
Citymirrors.in-19मई, 2019 को 10-फरीदाबाद के 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव असावटी के बूथ नंबर-88 पर होने वाले लोकसभा पुनर्मतदान प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखे जाने के दृष्टिगत जिलाधीश डा. मनीराम शर्मा ने मतदान केंद्र के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार गांव असावटी के बूथ नंबर-88 के लिए पलवल के नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश तथा पृथला की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्रीमती पूजा शर्मा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। लोकसभा पुनर्मतदान प्रक्रिया के दौरान उपमंडल अधिकारी (ना.) पलवल संपूर्ण इंचार्ज रहेंगे तथा एसडीएम पलवल और संबंधित उप पुलिस अधीक्षक लोकसभा पुनर्मतदान प्रक्रिया के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बूथ नंबर-88 पर तैनात रहेंगे।