आल प्राईवेट स्कूल संघ फरीदाबाद द्वारा एनआईएसए के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा और उनके सहयोगी डा. अमित का प्राइवेट स्कूल संघ द्वारा स्वागत।
CITYMIRRORS-NEWS-आल प्राईवेट स्कूल संघ फरीदाबाद द्वारा एनआईएसए (नेशनल इंडिपेडेट स्कूल अलायन्स) के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा और उनके सहयोगी डा. अमित का प्राइवेट स्कूल संघ द्वारा जन सहयोग सेवा समिति 2के, एनआईटी फरीदाबाद में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कुलभूष शर्मा ने फरीदाबाद के शिक्षाविदो के साथ शिक्षा के उत्थान के लिए मंत्रणा की इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के लगभग 125 विद्यालयों के संचालक, प्रधानाचार्य उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित संचालक व प्रधानाचार्या ने अपनी अपने विचार कुलभूषण शर्मा के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि हरियाणा बोर्ड द्वारा सही समय पर जानकारी उपलब्ध ना कराना और अपने मनमाने तरीके से कभी भी कोई भी सूचना जारी कर देना, कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा अनावश्यक रूप से स्कूल वालों को ब्लैकमेल करना। विद्यालय में टैम्पैररी रिकानाईजेशन को स्थाई करने के बारे में तथा परमानेंट स्कूल पर समबंधता शुल्क को समाप्त करने के बारे में स्कूल परमानेन्ट स्कूल पर सम्बधंता शुल्क· को समाप्त करने के बारे में स्कूल सिक्योरिटी रिनुवल करने के बोर में। सभी ने गुडगांवा में हुए प्रधुम्मन हत्याकांड की निंदा की और उसकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर कुलभूषध शर्मा ने सभी संचालकों व प्रधानाचार्या ने जो समस्याएं रखी है उन पर विचार करने का आश्वासन दिया और भविष्य में भी इस प्रकार का सहयोग करने का आश्ववासन दिया। इस अवसर पर नंदराम पाहिल, अमित जैन, रामवीर भडाना, हरीश खनेजा, गुलशन बजाज, वी के वाष्र्णेय, श्रीचन्द्र सेन, किशन पांचाल आदि उपस्थित थे।