प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा के नाम पर मचा रखी है लूट : धर्मबीर भड़ाना।
citymirrors-news- आम आदमी पार्टी ने आज बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में सरकार की मिलीभगत से प्राईवेट स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ रोष प्रकट किया और जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि प्राईवेट स्कूल मनमानी कर रहे हैं और सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी खुद आगे आकर नियम 134ए के तहत एडमिशन फार्म भरवाएगी। भड़ाना ने कहा कि गरीबों को उनको हक मिलनना चाहिए, इसमें सरकार का ढुलमुल रवैया कहीं न कहीं सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत शिक्षा नीति के कारण व सरकारी स्कूलों की दुर्दशा हो रखी है और प्राईवेट स्कूलो में शिक्षा के नाम पर हरियाणा में लूट मची है। शिक्षा के नाम पर लूट के खिलाफ व सरकारी स्कूलो की दुर्दशा के खिलाफ आम आदमी पार्टी हरियाणा में शिक्षा बचाओ आन्दोलन चलाएगी। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि सरकार व प्रशासन निजी स्कूलों व अभिभावकों में टकराव की स्थिति पैदा होने से पहले धारा 158 व 134ए को सख्ती से लागू कराएं तथा हर वर्ष दाखिला, एनुअल चार्ज व अन्य अवैध फन्ड पर रोक लगाएं तथा एनसीईआरटी की किताबो के अलावा अन्य किताबो की बिक्री पर रोक लगाए। नियम 134 ए में जिन स्कूलो ने अब तक खाली सीटों का ब्यौरा नहीं दिया, उनके खिलाफ तुरन्त कार्यवाही कर सीटों का ब्यौरा लिया जाए और गरीब बच्चो के निशुल्क दाखिले सुनिशचित किए जाएं। आप नेता ने भाजपा सरकार से सवाल किया कि जब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के स्पष्ट आदेश है कि कोई भी निजी स्कूल हर वर्ष दाखिला एनुअल चार्ज व अन्य फंड की वसूली नहीं कर सकता, मासिक फीस बिना अनुमति के नहीं बढ़ा सकता, प्राइवेट प्रकाशकों की किताबे नहीं पढा सकता, हर स्कूल 10 प्रतिशत बच्चों को निशुल्क पढाएंगें तो क्यों सरकार व प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों की पालना नहीं करवाता। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों मे अध्यापकों की कमी व जरूरी सुविधाओं के अभाव में लोग मजबूरी में अपने बच्चो को निजी स्कूलो में पढाकर लूटने को मजबूर है। जब दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलो से बेहतर बना सकती है व निजी स्कूलो पर नकेल कस सकती है तो हरियाणा सरकार क्यों नही? इससे साफ जाहिर है कि हरियाणा सरकार की नीयत में ही खोट है। इस मौके पर उनके साथ एनआईटी विधानसभा प्रभारी राजूद्दीन खान, फरीदाबाद प्रभारी सुनील ग्रोवर, अध्यक्ष वाई के शर्मा, बल्लभगढ़ प्रभारी विनोद भाटी, बडख़ल विस की महिला अध्यक्ष गीता सैनी, आप कार्यकर्ता जितेन्द्र नागर, सलमान खान, विकास और मोहित सलूजा मौजूद थे।