प्रिया सिन्हा बनी आगमन तीज क्वीन ।
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद के सेक्टर 31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में आगमन समूह के सामाजिक सरोकारों को समर्पित अभियान ‘आगमन फाउंडेशन’ द्वारा आगमन सावन उत्सव आयोजित किया गया .इस अवसर पर सावन थीम पर आधारित काव्य संगोष्ठी एवं ‘आगमन तीज क्वीन 2018’ का आयोजन हुआ .कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुयी .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फरीदाबाद मॉडल स्कूल के फाउंडर चेयरमैन श्री एच एस मालिक रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महेंद्र शर्मा ‘मधुकर ‘ ने की ..विशिष्ठ अतिथियों में डॉ अशोक मधुप , साक्षी केजरीवाल जैन एवं देवव्रत चौरसिया रहे ..श्री प्रेमेंद्र सिंघल , श्री पुनीत मिश्रा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की . कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री समोद सिंह चरौरा , डॉ महेंद्र शर्मा ‘ मधुकर ‘ , डॉ स्वीट एंजेल , श्री महावीर वर्मा ‘मधुर’ , सपना छाबड़ा , लक्ष्मी नेगी, राज ठाकुर , अक्षय तेवतिया आदि का सराहनीय योगदान रहा ..
“आगमन तीज क्वीन ‘ प्रतियोगिता में 14 महिला प्रतिभागियो डॉ अनुराधा शर्मा , निहारिका वर्मा , डॉ प्रतिभा अरोरा , प्रिया सिन्हा , शिवानी उप्पल (मंदीप कौर ) , आरती मनराल , ममता रावत , करुणा अग्रवाल , रूपम सिंह , मीनाक्षी भसीन , डॉ निशा माथुर , लक्ष्मी नेगी , सपना छाबड़ा , रेणु बहल ने मनमोहक अंदाज़ में रैंप वाक और गीत , नृत्य एवं प्रेरक वार्ता से अपनी प्रतिभाओ का परिचय दिया ..और उन सभी को दर्शको का भरपूर समर्थन मिला ..निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ ज्योत्स्ना सिंह , रतन देव साध एवं नीरू सहगल सोशलिस्ट को विजेताओ का चुनाव करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि सभी प्रतिभागीओ का प्रदर्शन एक से बढ़ कर एक रहा ..तीज क्वीन का ताज प्रिया सिन्हा के हिस्से में आया और उपविजेता शिवानी उप्पल (मनदीप कौर ) रही ..इनके अलावा सभी प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप अलग अलग टाइटल्स प्रदान किये गए ..इसके अतिरिक्त आगमन ग्रुप की स्टार परफ़ॉर्मर ख़ुशी दुआ सहित ख़ुशी गर्ग , पुष्पांजलि गुप्ता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दे कर दर्शको का दिल जीता ..शीतल गोयल एवं डॉ स्वीट एंजेल ने भी खूबसूरत नृत्य कर समां बाँधा ..लक्ष्मी नेगी और करुणा अग्रवाल का जुम्बा नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ..कार्यक्रम के इस सत्र का सञ्चालन डॉ स्वीट एंजेल ने अपने सदाबहार अंदाज़ में किया .
आगमन काव्य संगोष्ठी की शुरुआत डॉ निशा माथुर की सरस्वती वन्दना से हुयी सावन थीम पर कवि एवं कवयित्रियों ने एक से बढ़ कर एक सुन्दर गीत ,ग़ज़ल , दोहों से सभागार में मौजूद सभी श्रोताओ को भाव विभोर कर सावन के रंग में भिगो दिया ..डॉ अशोक मधुप , श्री दीपक गुप्ता , डॉ महेंद्र शर्मा ‘मधुकर ‘, ममता लड़ीवाल, कांची सिंघल ,बबिता गर्ग , भावना चोपडा , कमल धमीजा , नमन पंडित , अम्बा दत्त भट्ट , अंजू दुआ जैमिनी , महावीर वर्मा ‘मधुर ‘, सरिता जैन ,रीता जयहिन्द हाथरसी ,सरिता जैन , प्रियंका माथुर , सुंदर सिंह , विनोद कुमार वर्मा , ओम प्रकाश कल्याणे , एम एल गर्ग , प्रदीप ‘पराग’ ,मनीषा जोशी , डॉ दुर्गा सिन्हा , पोप सिंह सहित अन्य कविगणों ने काव्य पाठ किया . काव्य संगोष्टी का सफल सञ्चालन श्री समोद सिंह चरौरा एवं डॉ महेंद्र शर्मा ‘मधुकर’ ने किया