क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ स्थानीय लोगों ने लोगों ने नगर निगम अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन।
CITYMIRRORS-NEWS-डबुआ-पाली रोड़़ पर डाली जा रही सीवरेज की समस्या को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन राकेश भड़ाना और बड़खल विधानसभा से युवा कांग्रेस नेता जतिन भाटिया सहित सैंकड़ों स्थानीय लोगों ने चीफ इंजीनियर डी आर भास्कर को ज्ञापन सौंपा। जिस पर भास्कर ने समस्या का संज्ञान लेते हुए कहा कि जो सीवरेज लाइन डबुआ-पाली रोड़ पर डाली जा रही है, उसका डिजाइन पास हो चुका है और अप्रूवल मिलने के बाद ही सीवर लाइन डाली जाती है, जोकि जनसंख्या के अनुपात के अनुसार डाली जाती है। वहीं बड़खल विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बताते हुए जतिन भाटिया ने डीआर भास्कर से कहा कि उनके एरिये में कई जगहों पर सफाई नहीं होती है। कई बार तो कूड़ा ही नहीं उठाया जाता है। सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या हमेंशा बनी रहती है। वहीं इसके बाद लोग ने महापौर सुमनबाला से भी मुलाकात की । और समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जब सरकार का पैसा खर्च हो रहा है, तो उसका सही उपयोग होना चाहिए। राकेश भड़ाना ने कहा कि डबुआ-पाली रोड़ पर डाली जाने वाली सीवर लाइन काफी छोटी है, जिसका कोई फायदा नहीं है। यह सीवर लाइन ब्लॉक हो जाएगी और सीवर का पानी सडक़ों पर आ जाएगी। इसलिए इस तरह छोटे पाइप डालने का कोई फायदा नहीं है, क्योकि वहां पर जनसंख्या बहुत ज्यादा है और बड़े पाइप डाले जाने की आवश्यकता है। वहीं बड़खल विधान सभा के युवा कांग्रेसी नेता जतिन भाटिया और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने कहा कि अगर उनके क्षेत्रों की समस्या पर गौर नहीं किया गया तो शीघ्र ही नगर निगम मुख्यालय पर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इस मौके पर सतीश चंदीला, भुवनेश सहगल, स. महेन्द्र सिंह, गोपी सिंह, मा. धीरज, मनोज प्रधान, भुवनेश शर्मा, अमित भड़ाना नंगला, शब्बीर खान, नसीम खान, अशोक भड़ाना पाली, विजय डबुआ, महेश्वरी, आदि शामिल थे।