पंजाब अग्रवाल समाज के मंगल मिलन कार्यक्रम में 200 से भी अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों की एंट्रीज आई।
Citymirrors.in-आज पंजाब अग्रवाल समाज द्वारा पहली बार आयोजित मंगल मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से अग्रवाल समाज के 200 से भी अधिक विवाह योग्य युवक,युवतियों के अभिभावकों द्वारा बायो डाटास पंजीकृत कराये गए। होटल मिलेनियम में सभी अग्रवाल परिवारों के लिए आयोजित हुए इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के 80 पुरुष महिलाओं ने सक्रिय भाग लेकर योग्य रिश्ते तलाशने की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। पंजीकृत हुए बायो डाटास में हाई प्रोफाइल एवं उच्च मध्यम प्रोफ़ाइल घरानों के परिवार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। समाज के अध्यक्ष रंति देव गुप्ता व महासचिव बी आर सिंगला ने बताया कि आज महानगरीय परिवेश के चलते संयुक्त परिवार परम्परा के व बिचौलियों के अभाव में अग्रवाल परिवारों के लिए अपने विवाह योग्य बच्चों के लिए रिश्ते तलाशना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। अपने अग्रवाल परिवारों की इस समस्या एवं मांग को ध्यान में रखते हुए ही यह मैट्रिमोनियल मीटिंग आयोजित की गई है। समाज ने निर्णय लिया है कि भविष्य में यह मंगल मिलन कार्यक्रम हर तिमाही आयोजित किया जाएगा। उपस्थित सभी प्रतिभागी अग्रवाल बन्धुओं ने कार्यक्रम की सराहना की। समाज के संरक्षक डॉ एस एस गोयल,सुरेश बंसल उर्फ टीपू ,बनवारी लाल गर्ग, अशोक गुप्ता,अमर बंसल,मुकेश गुप्ता,सतीश गर्ग,अवतार मित्तल,नरेश सिंगला,विजय गुप्ता,पवन बंसल,विनेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल,अम्बरीश गोयल, जनक राज बंसल, राकेश सिंगला, अनिल गर्ग,भूपेश बंसल,परवीन सिंगला,संजीव जैन,सुरेश कुमार गोयल आदि ने सहयोग किया।