पंजाबी समाज सभा फरीदाबाद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आज किया है सम्मानित।वासुदेव अरोड़ा
Citymirrors.in-फरीदाबाद। पंजाबी समाज सभा फरीदाबाद द्वारा समय-समय पर समाज के उत्थान के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में इस बार पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन गर्वमेंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-28 में किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को डिक्शनरी एवं अव्वल आने वाले छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी शील्ड के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री वासुदेव अरोड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में होने वाली सभी गतिविधियों में स्कूली बच्चों को भाग लेना चाहिए ताकि वें अपनी कला को सुधार सके और प्रतिभावान बन सके। क्योंकि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में एक-दूसरे को पछाडऩे में विद्यार्थी में होड़ लगी हुई है। इसलिए विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा में बदलाव लाना चाहिए और यह तभी संभव है, जब वे इस तरह की गतिविधियों में भाग लेंगे। एसीपी श्रीमती धारना यादव बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिंदगी एक इम्तिहान है। जिसे मन और शरीर की एकाग्रता के साथ ठोस लक्ष्य निर्धारित कर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों की 15 से 30 वर्ष की आयु उनके उच्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिये रास्ता बनाती है लिहाजा वह निर्धारित किए गए लक्ष्य की ओर पूरे प्रयासों से रचानात्मक सोच के साथ अपना मनचाहा भविष्य निर्मित करें। छात्र अपने में ज्ञान हासिल करने की ललक उत्पन्न करें तथा अपनी याददाश्त को सक्रिय रखें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाने की एसीपी श्रीमती धारना यादव, एसएचओ श्रीमती सीमा, डिप्टी डीईओ अनिता शर्मा, श्री वासुदेव अरोड़ा, जगजीत कौर पुन्नू, उपस्थित थे। आयोजकों में पंजाबी समाज के प्रधान अशोक बनियाल, राजेंद्र बजाज, एस एस चौहान, टी.एन. कपूर, पवन अरोड़ा, डॉ. वंदना, दीपक छाबड़ा, गुरजीत सिंह बेदी, श्रीमती एकता गख्खर, अमरजीत जुनेजा, नीरज शर्मा, सरोज चौहान आदि उपस्थित थे।