पंजाबी समाज ने किया जोरदार स्वागत।
Citymirrors-news- पंजाबी समाज से धनेश अदलखा को हरियाणा सरकार में चेयरमैन तथा सुमन बाला को फरीदाबाद नगर निगम की महापौर बनाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्म दिवस के मौके पर गत सायं पंजाबी बिरादरी एनआईटी की ओर से स्थानीय एनएच-दो स्थित लखानी धर्मशाला में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के अलावा धनेश अदलखा, सुमन बाला व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पंजाबी बिरादरी एनआईटी की प्रधान सरला विरमानी (सरली बहन जी), पंकज विरमानी, पार्षद मनोज नासवा, पीर जगन्नाथ, शीशपाल पहलवान, मोहन सिंह भाटिया, चाचा जयदयाल, किशन चंद भाटिया, राजकुमार वोहरा, देवेंद्र झाम , दिनेश भाटिया ,बिशम्बर भाटिया, संदीपकौर व संजीव भाटी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समारोह में श्री गुर्जर द्वारा विधिवत केक काट कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जन्म दिन मनाया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होते हुए पूरा देश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के होते हुए पूरा हरियाणा प्रदेश अनूठे व अभूतपूर्व प्रगति के पथ पर अग्रसर है। ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार में निरन्तर रूप में होने वाले घोटाले व भ्रष्टाचार अब अतीत की बातें हो गई हैं और घोटालों में उस समय व्यर्थ बर्बाद होने वाला धन आज जनता से जुड़े विकास कार्यों पर लगाया जायेगा। इस अवसर पर चेयरमैन धनेश अदलखा ने कहा की मुझे ये जो मन सम्मान मिला है । यें मान सम्मान पूरी पंजाबी बरादरी का है। बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है।जो 36 बरादरी को पूरा मान सम्मान देती है। स्वागत समाहरोह में पंजाबी बरादरी ने धनेश अदलखा का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । वही विशाल फूलो की माला पहनाकर आएं हुऐं मुख्यातिथियों का पंजाबी समाज ने स्वागत किया।