फरीदाबाद में अति आधुनिक हॉस्पिटल खोलकर शहरवासियो को सेहत का तोफा दिया है । इसके लिये वह बधाई के पात्र है। कृष्णपाल
citymirrors-news- रविवार को सेक्टर -16 स्थित क्यूआरजी हॉस्पिटल में हेल्थ डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुजर ने भाग लिया। क्यूआरजी के प्रेजिडेंट डीके बलुजा ने इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री का बुके देकर स्वागत किया ।हेल्थ डॉयलोग कार्यक्रम में बोलते हुए कृष्णपाल गुज्जर ने कहा कि आज की भाग दौड़ की लाइफ में हम सब केवल काम के पीछे भाग रहे है । सेहत की चिंता तब करते है जब हमें कुछ हो जाता है। क्यों न हम काम के साथ सेहत का भी ख्याल रखे । जान है तो जहान है। हम अपने जीवनशैली में खान पान और दिनचर्या सही रखे तो हम कई बीमारियों से दूर रह सकते है। मंत्री जी ने कार्यक्रम में विशेष तौर पर चेयरमैन क्यूआरजी हेल्थसिटी अनिल राय गुप्ता को बधाई देता हुऐं कहा कि उह्नोने फरीदाबाद में अति आधुनिक हॉस्पिटल खोलकर शहरवासियो को सेहत का तोफा दिया है । इसके लिये वह बधाई के पात्र है। आज फरीदाबाद में क्यूआरजी हेल्थसिटी के दो हॉस्पिटल है। पब्लिक के बीच में हॉस्पिटल के प्रति प्यार और विश्वास के बढ़ने का यह सबसे बड़ा सबूत है। इस अवसर पर प्रेसिडेंट क्यूआरजी डीके बालूजा ने बताया कि क्यूआरजी हेल्थसिटी हेल्थ डायलॉग कार्यक्रम के माध्यम से पिछले दो सालों से शहरवासियो’ को विभिन बिमारियों से बचने के लिये एवं उनकी रोकथाम के लिये उपाय बताएं जा रहे है। क्यूआरज़ी एकलौता ऐसा हॉस्पिटल है जो की लोगो को जटिल बिमारियों के प्रति जागरूक करने के लिये समय समय पर प्रोग्राम करता रहता है। आज का कार्यक्रम रीढ़ की हड्डी में दर्द ,गर्दन के दर्द एवं अन्य बीमारियों की रोकथाम एवं उपाय के लिये था। कार्यक्रम में डॉ विक्रम दुआ, डॉ नियन बजाज के साथ पूरी टीम ने लोगो को बिमारियों की रोकथाम और उपचार को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय राज्यमंत्री को सम्मानित किया गया । वही शहर के कई लोगो ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।