श्रेष्ठ कार्य करने पर आर.पी. हंस को राज्यपाल ने किया सम्मानित
CITYMIRRORS-NEWS-विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने पर समाजसेवी आर.पी. हंस को हरियाणा प्रदेश रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं महामहिम राज्यपाल श्री कप्तान सिंह सोलंकी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। श्री हंस के साथ-साथ 32 अन्य लोगों को भी महामहिम राज्यपाल ने अवार्ड देकर पुरस्कृत किया। राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने सभी सम्मानित लोगों से आह्वान किया कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार समाजसेवा के कार्याे में अग्रणी भूमिका निभाते रहे। इस मौके पर समाजसेवी आर.पी. हंस ने कहा कि वह पिछले काफी समय से रेडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर समाजसेवा के कार्याे में अपना दायित्व निभा रहे है और आने वाले समय में भी वह जनसेवा के कार्याे में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रहेेंगे। इस सम्मान समारोह मे जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के प्रधान एवं उपायुक्त श्री अतुल कुमार को सोविनियर भेंट करके सम्मानित किया गया वहीं रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी बी कथूरिया को सिल्वर मेडल प्रदान करके सम्मानित किया गया। इसी सम्मान समारोह में रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद की गतिविधियों मे अपना सहयोग देने के लिये सहयोगी समाज सेवी संस्थाओं, कोलेजों, व्यक्तियों एवं अधिकारियों में देवश गुप्ता, राज कुमार अग्रवाल, शांति प्रकाश गुप्ता, सुषमा गुप्ता, महेन्द्र खुराना, गोपाल कुकरेजा, आर पी हंस, डा कृष्ण कांत, डा राकेश गुप्ता, रतन सिंह आजाद, सतीश आहुजा, डा गुलशन अरोड़ा, डा जय पाल, प्रौ. दिनेश चन्द्र कुमेरी, सुशील कुमार, मानव रचना यूनिवसिर्टि, डी ए वी कालेज, अग्रवाल कालेज को भी सम्मानित किया गया।