ग्राम सुधार सेवा समिति तिलपत द्वारा 5 नवम्बर को होगा 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ
CITYMIRRORS-NEWS- ग्राम सुधार सेवा समिति तिलपत के तत्वावधान में राधा बल्लभ ठाकुर जी सेवा समिति, तिलपत द्वारा दूसरी बार 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं सत्संग मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा संवत 2074 तदानुसार रविवार 5 नवम्बर 2017 प्रात= 8 बजे से 12.30 बजे त· आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी इस कार्यक्रम के संयोजक ओम मुनि वानप्रस्थी एवं सह सयंजोक बुद्धराम शास्त्री ने कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए दी एवं सभी को इस महायज्ञ की सफलता के लिए जिम्मेवारियां सौपी। ओम मुनि वानप्रस्थी एवं बुद्धराम शास्त्री ने बताया कि इस महायज्ञ का आयोजन बाबा सुरदास समाधि स्थल के पास खेल मैदान तिलपत फरीदाबाद में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ में यज्ञ ब्रहा्र स्वामी चित्तेश्वरा नन्द जी सरस्वती, पुरोहित प. बुधराम शर्मा धर्माचार्या, तिलपत, मंत्र पाठी गुरूकुल गौतम नगर, मंझावली के ब्रहा्रवासी होंगे। उन्होंने बताया कि बाबा सूरदास की तपस्थली ग्राम तिलपत फरीदाबाद में 108 गायत्री महायज्ञ एवं सत्संग का आयोजन हर वर्ष किया जाता है जिसमें हजारो की संख्या में लोग हिस्सा लेते है। उनहोंने बताया कि इस महायज्ञ में उच्च कोटि के विद्वान, साधु सन्यासी, शिक्षाविद, राजनेता एवं गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लेंगे। उनहोंने बताया कि इस महायज्ञ का मुख्य उददेश्य सुख शान्ति समृद्धि एवं राष्ट्र कल्याण हेतू किया जाता है।