एनआईटी तीन फ्रंटियर कॉलोनी पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर से पंजाबियों ने कहा रिकॉर्ड मतों से जिताएंगे ,केंद्र में मंत्री फिर से बनवाएंगे।
Citymirrors.in-फरीदाबाद को बनाने और चमकने में बटवारे के बाद अपना सब कुछ छोड़कर आएं हमारे रिफ्यूजी भाइयों ने बड़ी ही मेहनत से अपने आप को खड़ा किया। इस शहर को चमकाने में अहम योगदान दिया। कांग्रेस प्रत्याशी आप के लिये यह कहता है कि मुझे मेव भाई आप 90%वोट आप दो । मुझे पंजाबियों के वोट नही चाहियें । ऐसे प्रत्याशी को आप वोट देंगे । जो हमारे मुख्यामंत्री को गाली दे और कहे इनको में पाकिस्तान भेजूंगा । 23 मई के बाद वो फरीदाबाद छोड़ देंगा देख लेना। यें बात एनआईटी तीन पेट्रोल पंप के सामने फ़्रेंटीएर कॉलोनी में बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने चुनाव प्रचार को लेकर बुलाई गई सभा में कहे । इस मौके पर बीजेपी के युवा दिलों की धड़कन राजन मुथरेज ने सांसद मोहदय का फूलो की बड़ी माला से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पंजाबी बिरादरी के कई सामाजिक लोगों ने सांसद का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा
की कांग्रेस सरकार ने लोगों को विकास के नाम पर भ्रष्टाचार व महंगाई की सौगात दी है, यूपीए के दस वर्षाे के कार्यकाल में ऐसा कोई दिन नहीं होता था जिस दिन कांग्रेस सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप न लगता हो। कॉमनवैल्थ गेम्स घोटाला, 2 जी घोटाला, कोयला घोटाला सहित कई बड़े घोटाले हुए, जिन्होंने देश की साख को खराब करने का काम किया, जिसके चलते आज कांग्रेसी जनता के समक्ष अपने विश्वास को जमा नहीं पा रहे है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सालों में एक विजन के तहत नए भारत निर्माण की नींव रखी और इसी के चलते आज जब वह जनता के बीच विकास को लेकर जाते है तो उन्हें जनता का चौतरफा समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर बीजेपी नेता राजन मुथरेज ने कहा कि मोदी सरकार के पांच सालों के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला उजागर न होना सरकार की नीति और नीयत को स्पष्ट दर्शाता है। राजन मुथरेज ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर जी पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर भारी मतों से जीत कर दिल्ली पहुंचेगे और फिर से केंद्रीय मंत्री बनेंगे। जनसभा में कई बार भारत माता की जय,नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद , कृष्णपाल जिंदाबाद के नारे कई बार लगे। इस मौके पर बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, राजकुमार वोहरा, मनीशजीत सिंह , गगनदीप सिंह, रविन्दर सिंह राणा , संदीप कौर , श्याम सुन्दर कपूर , जसवंत सिंह , रेणू भाटिया, एम एल आरोरा, ओम प्रकाश गौड, सुरेंद्र जांगड़ा, कुलबीर सिंह , अखिल कपूर , विक्रांत भाटिया, राम जुनेजा , कृष्ण भूटानी सहित कई लोग मौजूद थे।