Home›Faridabad›धारा 370 हटने की घोषणा के साथ ही बड़खल विधानसभा के बीजेपी नेता राजन मुथरेजा की उगवाई में एक दो की चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न।
धारा 370 हटने की घोषणा के साथ ही बड़खल विधानसभा के बीजेपी नेता राजन मुथरेजा की उगवाई में एक दो की चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न।
Citymirrors.in-सोमवार सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए एक एतिहासिक दिन साबित हुआ क्योंकि कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटा दी गयी है। ये कहना है बड़खल विधानसभा के बीजेपी युवा नेता राजन मुथरेजा का। एक दो की चौक पर सोमवार दोपहर के समय धारा 370 हटने की घोषणा के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए और मोदी और अमित शाह जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। इस मौके पर राजकुमार वोहरा श्याम सुंदर कपूर संदीप कौर दर्शन भाटिया ओमप्रकाश गौड़ देवसिहं गोसाई सुरेंद्र जांगड़ा महेश फागना अनोख सिंह विक्रांत भाटिया सचिन कपूर राकेश भाटिया दिनेश भाटिया संजय अरोड़ा कौशल शर्मा सुदेश भाटिया सहित सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। और गले लगाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नाम के जमकर नारे लगाए। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता एक नंबर मार्केट में घूमें। इस मौके पर बड़खल विधानसभा के बीजेपी युवा नेता राजन मुथरेजा ने कहा कि आज देश के हजारों कश्मीरी पंडितों को न्याय मिला है। ‘एक लंबे समय से आर्टिकल 370 को हटाया जाना जरूरी था। मैं इस ऐतिहासिक दिन पर जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया था, तब से लेकर अबतक लाखों कश्मीरी पंडित अपने घरों से दूर रह रहे हैं। बीजेपी सरकार ही इस काम को कर सकती है। आज हर बीजेपी कार्यकर्ता अपने आप पर गर्व कर रहा है।कि वो बीजेपी का सदस्य है। इस मौके पर बीजेपी सीनियर नेता राजकुमार वोहरा ने कहा कि कश्मीरी पंडित लंबे समय से केंद्र सरकार से धारा 370 हटाए जाने की मांग कर रहे थे, लंबे समय के बाद उनकी मांग पूरी हुई है और उनके लिए कश्मीर वापसी की एक उम्मीद जगी है। उन्होंने बताया कि धारा 370 हटाया जाना कश्मीर में उनकी वापसी की तरफ पहला कदम है। बीजेपी के राज में ही जल्द राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा। आज विपक्ष चारों खाने