राजस्थान एसोसिएशन ने मंदबुद्धि बच्चों के साथ दीवाली मनाई।
CITYMIRRORS-NEWS-मंगलवार को राजस्थान एसोसिएशन द्वारा संचालित मंदबुद्धि बच्चों के स्कूल में दीवाली पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सैक्टर 14 स्थित रेडक्रॉस भवन में राजस्थान एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा पाठ का आयोजन कर बच्चों की खुशहाली की कामना की । वहीं एसोसिएशन ने स्कूल मे बच्चों के साथ दिवाली पूजन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम मे सेंटर के चेयरमैन एस पी अग्रवाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण बजाज, महासचिव राजकुमार अग्रवाल चेयरमैन प्रोजेक्ट मधुसूदन लड्डा, सुरेश राठी, मधुमाटोलिया वह स्कूल का समस्त स्टाफ ने बच्चों को गिफ्ट बांटे । वहीं बच्चों को मिठाई देकर दीवाली की शुभकामनाए दी । इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण बजाज ने बताया कि हम लोग हर बार इसी तरह इन बच्चों के साथ अपनी खुशियां शेयर करते है। इसके अलावा कई विभिन्ना फेस्टिवल में बच्चों को समय देकर इनकी खुशियों को बढ़ाने का प्रयास करते है। इस मौके पर चेयरमैन एस पी अग्रवाल अग्रवाल ने बताया कि जल्दी ही यहाँ पर आधुनिक फिजीयोथेरेपी सेंटर की स्थापना अगले हफ्ते तक हो जायेगा तथा और जो भी आवश्यकता अनुसार जरूरते होगी उन सभी को पूरी करने को कटिबद्ध है