फरीदाबाद इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले भारी संख्या डीलर शंखनाद रैली में भाग लेंगे। राजेश अग्रवाल।
Citymirrors.in-फरीदाबाद इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान राजेश अग्रवाल ने फरीदाबाद के तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स के साथ मीटिंग कर रविवार को अब तक की फरीदाबाद के इतिहास में होने वाली सबसे भव्य और विशाल शंखनाद महारैली में भारी संख्या में पहुँचने का आह्वान किया है। और 2019 का आगाज़ शानदार तरीके से करते हुऐं एक बार फिर केंद्र में और स्टेट में बीजेपी सरकार को बनाने का आह्वान किया है। राजेश अग्रवाल ने कहा है की हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल जी द्वारा आयोजित माह रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल 30 दिसंबर को सेक्टर-12 में टाउन पार्क के सामने मैदान में आयोजित शंखनाद रैली में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा जिला को अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पिछली सरकारों के 40 साल के कार्यकाल से की जाए तो नि:संदेह वर्तमान सरकार ने बहुत अधिक विकास कार्य करवाएं हैं।विकास कार्य एक निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं, लेकिन तुलनात्मक दृष्टि से इस सरकार में बहुत ही बेहतर कार्य हुए हैं तथा भ्रष्टाचार पर भी काफी हद तक रोक लगी है।राजेश अग्रवाल ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष होने के नाते भी सभी अग्रवाल समाज के लोगों से इसरैली में भाग लेने के लिए कहा है और कहा है की रैली में समाज के लोग भारी संख्या में पहुंचकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के हाथ को मजबूत करे और रैली को सफल बनाए