मानने वाले को बाबा मोहनराम की कृपा जरूर मिलती है – राजेश नागर
Citymirrors-news- तिगांव पड़ाव मंडी में बाबा मोहनराम का जागरण बड़ी धूमधाम से हुआ।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी और तिगांव विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर ने ज्योति प्रज्जवलित कर जागरण का आरंभ करवाया। इस अवसर पर नागर का तिगांव की सरदारी ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि राजस्थान के भिवाडी में स्थित बाबा मोहनराम की बड़ी मान्यता है। उनके मानने वाले करोड़ों की संख्या में दुनिया भर में फैले हैं। जिन्हें बाबा की कृपा लगातार मिलती है। नागर ने कहा कि धर्म की राह पर चलने वाले, गुरु की बताई मानने वालों को जिंदगी में हर चीज उपलब्ध होती है। उन्होंने लोगों से कहा कि जागरण वास्तव में हमारे अंदर धर्म का जागरण करता है। धर्म सभी के अंदर होता है लेकिन धार्मिक आयोजनों में जाने से यह जागृत हो जाता है। उन्होंने बाबा मोहनराम के जागरण आयोजन पर बधाई दी। इस अवसर पर गांव के अनेक लोगों ने वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर सरपंच पप्पू नागर, जयप्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र, जित्ते महाशय, अशोक वर्मा, रघुबीर जैलदार, साहब सिंह नागर, अमन नागर, सुंदर, सत्यप्रकाश, बाबू आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।