भाजपा नेता राजेश नागर ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूकता रैली लिया भाग।
CITYMIRR0RS-NEWS- राजकीय बाल वरिष्ठ मायमिक विद्यालय तिगांव की एनएसएस यूनिट ने पॉलीथीन के बढ़ते दुष्प्रभावों व स्वछता अभियान को रैली निकाली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने शिरकत की। भाजपा नेता राजेश नागर ने स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूकता रैली को झडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान पॉलीथीन भगाओ-पर्यावरा बचाओं के तहत चलाया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम अिाकारी अंग्रेजी प्रवक्ता सुनील नागर, विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन चौधरी श्री नागर का बुक्के देकर स्वागत किया।
एनएसएस वॉलीटियर, गांव के गणमान्य लोग रैली के साथ विद्यालय से चले गर्ल स्कूल होते हुए तिगांव सब्जी मण्डी पहुंचे। वहां जाकर राजेश नागर ने सभी ग्राहकों को जूट के और कपड़े के थैले देकर लोगों को पॉलीाीन प्रयोग न करने की अपील की। एनएसएस अिाकारी सुनील नागर ने सभी लोगों को पॉलीथीन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। यह जन जागरा रैली पाराशर गली से होते हुए कौराली मोड़ पहुंची और वहां से विद्यालय वापिस लौटी। कार्यक्रम में कर्मवीर अााना, अमन नागर, सुदर नागर, सतप्रकाश, आजाद नागर, बाबू नागर, विनोद नागर, विद्यालय अयापक हंसराज, योगिद्र नागर, जयपाल रावत, हरविद्र यादव, जितेद्र शास्ाी, कैलाश चद्रा, ाीमती मीना रावत, मोनिका सांगवान, रितू वर्मा, पूनम शर्मा, पुष्पा रानी, सुनीता यादव, अनिता शर्मा, संतोष कुमारी आदि मौजूद थे। विद्यालय पहुंचकर भाजपा नेता राजेश नागर ने सभी स्वयंसेवकों व अयापकों को थैले वितरित किए।