मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा नेता राजेश नागर को तिगांव क्षेत्र में सकरात्मक राजीनीति करने हेतु किया सम्मानित।
CITYMIRR0RS-NEWS- जनसेवा में लगातार सकारात्मक राजनीति करने के लिए तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का सरकार के 4 साल पूरे होने पर सम्मानित किया गया। बीजेपी सरकार में मंत्रियों के अलावा जनहित के कार्यों के लिए सम्मान पाने वाले राजेश नागर इकलौते नेता हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुनाव हारने के बावजूद भी विधायक से ज्यादा सक्रिय रहने और जनहित के कार्य करवाने के लिए राजेश नागर को सम्मानित किया। राजेश नागर को यह सम्मान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया तथा इस मौके पर प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद थेे।
मुख्यमंत्री से मिलें सम्मान पर राजेश नागर ने कहा कि ऐसे सम्मान और ज्यादा ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते है तथा मैं लगातार सेवक बन कर तिगांव की जनता की सेवा करता रहूंगा। राजेश नागर ने कहा कि चुनाव हारने के बावजूद मैं इतने काम इसलिए करवा पाया क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उद्योग मंत्री विपुल गोयल का पूरा सहयोग मेरे साथ रहा है। उन्होंने कहा की जनसेवा में चुनाव हारना या जीतना मायने नहीं रखता बल्कि जनता के काम करने की लगन ही लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याएं दूर करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में वोट के जरिए अगर जनता ने कलम की ताकत दी तो भी विधायक नहीं बल्कि सेवक बन कर जनता की सेवा करूंगा।