भाजपा नेता राजेश नागर एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बहन वीना अरोड़ा का खेड़ी में स्वागत ।
CITYMIRR0RS-NEWS- तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ीकला में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बहन वीना अरोड़ा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर गांव की सरदारी ने भाई राजेश नागर एवं वीना अरोड़ा का फूलों की माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि भाजपा का दूसरा नाम विकास है और जबसे भाजपा ने देश व प्रदेश में सत्ता संभाली है हर वर्ग को विकास और सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर सभी जगह पर एक समान विकास हो रहा है जिससे हर वर्ग सुखी है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है जिससे वह लाभान्वित भी हो रहा है।
राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति कर रहा है उनके नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हो रहा है जिसके चलते हर वर्ग आज मुख्यमंत्री सहित भाजपा पर अपना विश्वास जमा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि अब गांव और शहर में किसी प्रकार का अंतर नहीं हैं गांव भी शहरों की तरह चमचमा रहे है। हर गली, चौराहों व सडकों का जीर्णोद्वार हो रहा है और गांव भी शहरों की तर्ज पर सौंदर्यीकरण में सराबोर है।
इस अवसर पर वीना अरोड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव जनता के हितों को देखकर योजनाएं बनाई और सदैव जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में सदैव अपनों को लाभ पहुंचाया है परंतु भाजपा सरकार जनता की सरकार है और जब तक जनता के पास विकास नहीं पहुंच जाता तब तक आराम की नींद नहीं सोती है। भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद व पदाधिकारी जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है।
इस मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्र की कुछ समस्याओं को राजेश नागर के समक्ष रखा। जिसे राजेश नागर ने जल्द ही हल करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आपके लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घण्टे खुले है क्योंकि मैं आपका सेवक के साथ-साथ आपका बेटा भी हूं।इस अवसर पर उपस्थित कमल ङ्क्षसह नरवत, रणवीर सिंह नरवत, मेध सिंह नरवत, गजेश अधाना, दुलीचंद नरवत, राम किशन, हरिराम, किशन, देवेन्द्र, हरि, विशाल, राजेन्द्र, रतन लाल, प्रभु पण्डित, गजेन्द्र सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।