तिगांव क्षेत्र के विकास में नहीं होेने दूंगा कोई कमी : राजेश नागर
भाजपा नेता का गांव चीरसी में हुआ जोरदार स्वागत
CITYMIRRORS-NEWS-तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने कहा है कि तिगांव क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी तथा क्षेत्र के गांव में व्याप्त समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। श्री नागर आज तिगांव क्षेत्र के गांव चीरसी में ग्रामीणों द्वारा आयोजित समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनका इलाके की ओर से पगड़ी बांधकर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया वहीं उन्होंने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। समारोह में लगभग 2 दर्जन गांवों के सरपंच मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि भाजपा राज में सबका साथ-सबका विकास के नारे को मूर्त रुप प्रदान किया जा रहा है, क्षेत्र का कोई ऐसा कौना नहीं है, जहां विकास कार्य न चल रहे हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में समानता से विकास किए जा रहे है, इसी का परिणाम है कि तिगांव क्षेत्र में भाजपा विधायक न होते हुए भी इस क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीें छोडी जा रही है। यह पहली ऐसी सरकार है, जिसमें रोजगार को बढ़ावा दिया गया है और प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि पुलिस भर्ती को पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शिता व मैरिट के आधार पर भर्ती किया गया है, जिसके चलते तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में इस पुलिस भर्ती में स्थान मिला है, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कुशल नीति का आभार व्यक्त करते है। इस मौके पर चीरसी गांव के सरपंच सूबे सिंह ने गांव की समस्याओं को रखते हुए भाजपा नेता श्री नागर को अवगत करवाते हुए बताया कि गांव में पशु अस्पताल न होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं प्राईमरी हैल्थ सैंटर की भी बहुत आवश्यकता है, जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए तिगांव जाना पडता है। अगर यह स्वास्थ्य केंद्र चीरसी गांव में बन जाएगा तो आसपास के कई गांवों को फायदा होगा, जिस पर भाजपा नेता राजेश नागर ने उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मास्टर राममूर्ति, राकेश सरपंच मंझावली, रत्नपाल अल्लीपुर सरपंच, उमेद सरपंच भुआपुर, सतीश नंबरदार, रवि सरपंच, कृष्ण बीडीसी मेम्बर, कंवरपाल बीडीसी मेम्बर, ओमप्रकाश चेयरमैन, युधिष्ठिर शर्मा घुडासन, प्रेमपाल बैंसला, रज्जू प्रधान, भूपेंद्र भाटी, सुरजीत अधाना, दयाराम नागर, कुलदीप सरपंच जसाना, राजेंद्र बाबूजी, योगेश सरपंच, राव बलवीर, हरिराम शर्मा, चंद्र भगत, खुशीराम नागर, बल्लू यादव, मनीष सरपंच, गिर्राज त्यागी, सतबीर सरपंच चीरसी, किशोरीलाल, ब्रहम नंबरदार, अजय कुमार नंबरदार।