कांग्रेस की सरकार आने पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया जायेगा । और खेलो को बढ़ावा देने का काम किया जायेगा। राजेश तेवतिया
CITYMIRR0RS-NEWS- खेल ही वह माध्यम है जिससे आपसी भाईचारा एवंं प्यार बढता है।खेलो के माध्यम से ही खिलाड़ी अपने स्टेट और देश का नाम रोशन कर सकता है। कांग्रेस जब जब हरियाणा में आई है । खिलाड़ियों को मान सम्मान मिला है। कांग्रेस के राज में खिलाड़ियों को हर वह मौका मिला जिसका वह अधिकार रखता है। यह उदगार कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया ने गांव अटाली में चल रहे आठवें जितेंद्र मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शिव फुटबॉल क्लब अटाली द्वारा आयोजित प्रतियेागिता के शुभारंभ अवसर पर कहे। इस मौके पर राजेश तेवतिया न खिलाडय़िों से परिचय कर अपने विचार रखे। तेवतिया ने कहा कि ग्रामीणों में खेलों के प्रति लगाव तो है लेेकिन मौजूदा सरकार की उदासीनता और लचरपन के कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया जायेगा । और खेलो को बढ़ावा देने का काम किया जायेगा।
बहुत ज्यादा बड़ा है तथा किसी भी प्रकार से ग्रामीणों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है इसके साथ साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी बार ग्रामीणों ने हम सबको गौरवान्वित किया है यह सब उनकी अथक मेहनत आगे बढऩे के जज्बे का परिणाम है खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वहीं पर मानसिक मजबूती भी मिलती है जिससे हमें विपरीत परिस्थितियों में भी हौसला रखने व उनका डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा मिलती है इसके साथ श्री तेवतिया ने कहा कि अनुशासन और लगन के बिना आगे बढऩा संभव नहीं है इस अवसर पर दयाराम एक सरपंच मेंबर कविराज राकेश मिश्रा कैप्टन सौदान शीशपाल मास्टर मुकेश अनिल दीपक कपिल व प्रवीण सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग खिलाड़ी मौजूद थे।