शहर में रक्षाबंधन पूर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
CITYMIRR0RS-NEWS- रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरे हर्षोल्लास के साथ फरीदाबाद में मनाया गया है। इस खास दिन पर सभी बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी। राखी के इस खास अवसर पर सभी बहनें अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधकर उनकी मंगलकामना की और भाई बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा का वचन दिया रक्षाबंधन को लेकर शहर के बाजारों में काफी भीड़ रही है ट्रेनों ,मेट्रो , बसों, सड़को पर काफी भीड़ देखी गई। इस पवित्र अवसर पर कई सिटी मिरर्स के रिपोर्टर ने कुछ युवाओं से बातचीत की। और उनसे जाना की फेस्टिवल को किस तरह मनाया सराय झिरिया मार्केट के पास रहने वाले युवा अमन भारद्वाज ने बताया की आज भी लोगों ने सभी फेस्टिवल की तरह ही इस पर्व को भी बड़ी धूम धाम से मनाया । मेरी बहन श्वेता और सुषमा ने मुझे टिका लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया। मैंने भी उनको गिफ्ट दिया और ज़िन्दगी भर उनके सुख दुख में शामिल रहने का वादा किया। वही अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया । और इस खुशी के पूर्व को पूरे परिवार के साथ मिलकर मनाया। वही रक्षाबंधन के अवसर परओल्ड फरीदाबाद के पथवारी मंदिर से ऐतिहासिक पंखा मेला निकला गया। जिसमे कई सुन्दर झाकिया देखने को मिली।