वृंदावन से आईं कथावाचक भावना रामानुजम ने सुनाए शिव के प्रसंग
सेक्टर नौ के सद्भावना पार्क में प्रोत्साहन चेरिटेबल ट्रस्ट द वुमन सोसाइटी के सौजन्य से चल रहे श्रीमद भागवत कथा में वृंदावन से आईं कथावाचक भावना रामानुजम के मुखारविंद से शिव पुराण कथा सुनकर भक्त भाव विभोर हुए। कथा वाचक भावना रामानुजम ने बताया कि शिव आशुतोष हैं तो भोले भी हैं। वह भक्ति से सहज ही प्रसन्न होने वाले हैं। उनका नाम लेने वाला भक्त कभी निराश नहीं होता और वह इस लोक में सभी आवश्यक द्रव्य प्राप्त करता हुए उस लोक की ओर प्रस्थान करता है। उन्होंने कहा कि शिव का क्रोध भी कृपा करने वाला है। लेकिन शिव को प्रसन्न करने के लिए केवल भक्ति की आवश्यकता होती है जो यहां बैठे भक्तों में दिखाई दे ही रही है।इस कथा की आयोजक प्रोत्साहन चेरिटेबल ट्रस्ट द वुमन सोसाइटी की अध्यक्ष मधु गुप्ता ने बताया कि कथा में काफी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश गृहिणियों वाली इसं संस्था ने थोड़े ही समय में बड़ा नाम हासिल किया है। संस्था अनेक सामाजिक कार्यों में लगी है। आज की कथा में प्रतिमा गर्ग, वंदना मदान, रेखा जिंदल, शिखा कश्यप, ममता सिंगला, राज गर्ग, प्रभा गोयल, आशी बंसल, ज्योति यादव, इंदु केजरीवाल, रचना गुप्ता, शशी गुप्ता, दया गुप्ता, नीरज आदि प्रमुखता से मौजूद थे।