त्याग, बलिदान और बड़ो का आदर -रामायण हमें यहीं सीख देती है। मुकेश शर्मा
CITYMIRRORS-NEWS- श्रीराम के पदचिन्हो पर चलते हुए हम सदैव उन्नति की डगर पर पहुंचेंगे यह उदगार वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता मुकेश शर्मा ने नवयुवक रामलीला कमेटी झरिया मार्केट में आयोजित रामलीला में श्रीराम व लक्ष्मण की आरती करने के पश्चात उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने माता पिता के आदेश का पालन किया तभी उन्होंने 14 वर्ष का वनवास बहुत ही सरल तरीके से पूरा किया। उन्होंने कहा कि माता पिता का आशीर्वाद हमें मिलता रहे तो हम कभी अपने जीवन में असफल नहीं हो सकते।मुकेश शर्मा ने कहा कि रामायण हमें बहुत कुछ सीख देती है। इस रामायण में श्रीराम का माता पिता के प्रति आदर सम्मान, भरत का भाई के प्रति प्यार सहित अन्य कई तरह के संदेश रामायण देती है इसीलिए इस तरह के आयोजनों में हमें बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए और कुछ सीख अवश्य ही लेनी चाहिए। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान भाई राकेश चौहान, अमित भाटी, मुकेश उपाध्याय ने मुकेश शर्मा का फूलों का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने मंच पर आकर श्रीराम व लक्ष्मण की पूजा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रधान राकेश चौहान अमित भाटी, मुकेश उपाध्याय, विनोद कुमार, नेत्रपाल सोलंकी, अमित भारद्वाज, रंजीत सोलकी, दिनेश शर्मा, डी के पांडेय, बृजेश शर्मा, संतोष गोयल, विक्की चौहान, अमन भारद्वाज, रोबिन भारद्वाज, बाबू सतीश उस्ताद आदि उपस्थित थे।