फरीदाबाद पुलिस ने किया बहुचर्चित राणा आहूजा मर्डर केस का खुलासा
रेलवे रोड एनआइटी पांच स्थित प्रसिद्ध स्टैंडर्ड पंजाबी ढाबे के मालिक राणा प्रताप आहूजा मर्डर केस पर से राज अाखिर हट ही गया।
CITYMIRRORS-NEWS-क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम में तैनात एस.आईनरेंद्र, एस.आई यादराम, ए.एस.आई अश्वनी, ए.एस.आई जमील, ए.एस.आई असरु, ए.एस.आई जयकरण, ए.एस.आई सुनील, एच.सी दीपक, ई.एच.सी राजेन्द्र ने 3 साल पुराने एन.आई.टी के बहुचर्चित राणा मर्डर केस में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी ने ऑफिस के सभागार में पत्रकारों को दी।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सुरेन्द्र पुत्र ताराचंद निवासी गांव महमदपुर थाना छायसा बल्लवगढ।जगदीश मर्डर केस के मुख्य आरोपी अजीत से पूछताछ के दौराने पुलिस रिमांड में खुलासा हुआ कि अपने महमदपुर गाँव के 2 सगे भाईयो आरोपी सुरेंदर व आरोपी विरेंद्र के साथ मिलकर राणा आहुजा की हत्या करने की नियत से दिनांक 18-08-14को योजना के अनुसार उसको जमीन दिखाने के बहाने तीनो ने एन.आई.टी स्थित उसके आफिस के पास से विरेन्द्र की वेगनार कार मे बिठा लिया। व एस.आर.एस सै- 12 के पास अजीत की डसटर मे बिठाकर नहर पार बी.पी.टी.पी मे सुनसान जगह पर ले जाकर रस्सी से गला घोटकर मार दिया तथा उसको डसटर कार की डिग्गी मे डालकर अन्धेरा होने का इंतजार करते रहे बाद मे तीनो डेडबाडी को खुर्द बुरूद करने के लिए पनेहड़ा गाव बल्लभगढ अड्डे पर जमा हुए तथा योजना अनुसार मोहना पुल पर ले जाकर 20-20 किलो के बाट डेडबाडी से रस्सी की सहायता से बांधकर जमुना नदी मे डाल दिया।