रावल बी. एस. के. स्कूल का परीक्षा परिणाम अति उत्कृष्ठ रहा

CITYMIRRORS-NEWS-रावल बी. एस. के. स्कूल का हरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अति सराहनीय रहा। इस स्कूल के छात्र नीरज ने विज्ञान संकाय में 500 में से 464 (92.8ः) अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त छात्र सुमित ने 500 में से 463 (92.6ः) अंक व मधु ने 500 में से 457 (91.4ः) अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमषः द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त स्कूल के 5 विद्यार्थियों ने 90ः से अधिक अंक प्राप्त किये तथा 41 विद्यार्थियों ने 80ः से अधिक अंक प्राप्त कर मैरिट सूची में नाम दर्ज करा कर स्कूल की परम्परा को कायम रखते हुए अभिभावकों व शहर वासियों की आशाओं पर खरे उतरे। इस उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के उपलक्ष में संस्था के चेयरमैन सी.बी.रावल व प्रो. चेयरमैन अनिल रावल ने स्कूल की प्रधानार्चा, स्टाफ, अभिभावक व विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया।