रावल क्रिकेट अकादमी ने दा क्रिकेट गुरुकुल को 112 रन से हराया
CITYMIRRORS-NEWS-(जयवीर चौधरी) दा क्रिकेट गुरुकुल मैंदान पर अंडर 16 टीम क्रिकेट का मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और दा क्रिकेट गुरुकुल और रावल क्रिकेट अकादमी के टीम के बीच खेला गाया और यह मैच 40 – 40 ओवर का था I दा क्रिकेट गुरुकुल टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया और रावल क्रिकेट अकादमी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए रिशु कुमार ने 18 रन ,नमन शर्मा ने 40 रन बनाए और तुषार पंघाल ने 74 गेंदों 101 नाबाद रन बनाए दा क्रिकेट गुरुकुल और से गेंदबाजी करते हुए देव ने 8 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए शिद्धार्थ ने 8 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट और लक्ष्य और शिवम् ने 1 – 1 विकेट लिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दा क्रिकेट गुरुकुल की टीम ने 25.2 ओवर 10 विकेट पर 117 रन बना कर हार का सामना करना पड़ा ,टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए तन्मय ने 29 रन और तक्षित और गुन्स्हज ने 15 -15 रन बनाए और रावल टीम की और से गेंदबाजी करते हुए नवनीत ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए हरीश भडाना ने 2 विकेट ,हर्ष फागना ने 3 विकेट लिए तुषार पंघाल की धमाकेदार बल्लेबाजी से रावल क्रिकेट अकादमी टीम ने जीत हासिल की ।