रावल क्रिकेट अकादमी ने टीसीजी पर सात विकेट से जीत दर्ज की।
CITYMIRRORS-NEWS-रावल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में हुए मुकाबले में मेजबान रावल क्रिकेट अकादमी ने टीसीजी (द क्रिकेट गुरुकुल) को सात विकेट से जीत दर्ज की है। रावल की जीत में अंशुल और आर्यन की बल्लेबाजी और फैज की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। यह मुकाबला अंडर-12 आयुवर्ग में खेला गया था।टीसीजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 177 रन बनाए। रॉनित ने 6 चौके लगाकर 43 गेंदों पर 37 रन बनाए। आकाश भाटी ने तीन चौके लगाकर अपनी टीम के स्कोर में 24 रनों का योगदान दिया। रावल की ओर से सोहेल ने पांच ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। फैज ने सात ओवर ने 13 रन देकर तीन विकेट हासिल करके टीसीजी की बै¨टग लाइनअप को कमजोर किया। इसके अलावा निखिल ने आठ ओवरों में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रावल क्रिकेट अकादमी की टीम ने यह मैच 39 ओवर में 178 रन बनाकर जीत लिया। इस लक्ष्य को हासिल करने में रावल अकादमी ने तीन विकेट गवाएं। आर्यन ने आठ चौके लगाकर 88 गेंदों पर 64 रन बनाए। वहीं अंशुल आराम से खेलते हुए 76 गेंदों पर 30 रन बनाए। टीसीजी की ओर से कवच और आरुष ने एक-एक विकेट ली। टीसीजी के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने वाले फैज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।