वार्ड 25 में रवि भड़ाना ने अजय नगर में 200kv ट्रासफार्मर का किया उद्घाटन
CITYMIRRORS-NEWS-अजय नगर में 100kv ट्रासफार्मर की जगह 200kv का ट्रासफार्मर किया गया ! यह कार्य चौ. कृष्णपाल गुर्जर व् देवेन्द्र चौधरी के सहयोग व् मुनेश भड़ाना w/o रवि भड़ाना के प्रयास से किया गया, इस ट्रासफार्मर के लगने से पुरे अजय नगर में ख़ुशी का माहोल है, और सभी कालोनीवासियों ने चौ. कृष्णपाल गुर्जर व् देवेन्द्र चौधरी व् मुनेश भड़ाना w/o रवि भड़ाना का तेहदिल से धन्यवाद किया ! मुख्य रूप से जितेन्द्र भट्टी, मनोज दुबे, गोपाल पाण्डेय, राहुल भड़ाना, नौसाद प्रधान, अमित सिंह, रमायण सिंह, अमर दयाल सिंह, अशोक शर्मा, अजय वर्मा, सत्ते, दिलीप सिंह, विनोद सिंह, वीर सिंह, उत्तम, भरत, पवन, सुरेन्द्र पाण्डेय व् सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे !