Home›Faridabad›रावल कॉन्वैंट स्कूल का सीबीएससी बोर्ड के रिजल्ट में कक्षा बारहवीं के स्कूल टॉपर हर्षिता शर्मा तथा सुभि दोनों को चेयरमैन सी.बी.रावल और प्रो.चेयरमैन अनिल रावल ने दी बधाई।
रावल कॉन्वैंट स्कूल का सीबीएससी बोर्ड के रिजल्ट में कक्षा बारहवीं के स्कूल टॉपर हर्षिता शर्मा तथा सुभि दोनों को चेयरमैन सी.बी.रावल और प्रो.चेयरमैन अनिल रावल ने दी बधाई।
Citymirrors.in-कक्षा बारहवीं के स्कूल टॉपर हर्षिता शर्मा तथा सुभि दोनों को मिठाई खिलाती स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति एन.सिँह साथ में चेयरमैन सी.बी.रावल तथा प्रो.चेयरमैन अनिल रावल कॉन्वैंट स्कूल का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हर्षिता शर्मा ने 97.6ः एग्रीगेट अंक प्राप्त किये। बल्लबगढ़ः- गत वर्षो की भांति इस बार भी रावल कॉन्वैंट स्कूल का सी.बी.एस.ई. की बारहवी कक्षा का परीक्षा परिणाम अति सराहनीय रहा। इस स्कूल की छात्रा हर्षिता शर्मा ने 97.6ः एग्रीगेट व सुिभ ने 97ः एग्रीगेट (98.3ः पी सी एम ) अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमषः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इतना ही नहीं इस स्कूल के 9 विद्यार्थी (हर्षिता शर्मा, सुभी, मधुर, आषीष जादोन, उमंग मुंजाल, षिमव, रिचा अग्रवाल, रितिका व इषा कौषिक) ने एग्रीगेट में 95ः से अधिक अंक प्राप्त किए, 37 विद्यार्थियों ने 90ः से अधिक व 129 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में नाम दर्ज करा कर एक उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का परिचय दिया। तथा इस स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने विषयवार 100ः अंक प्राप्त किये तथा 192 विद्यार्थियों ने विषयवार 95ः से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस उल्लेखनीय परीक्षा परिणाम के लिए चेयरमैन सी.बी.रावल, प्रो चेयरमैन अनिल रावल ने प्रधानाचार्या प्रीति एन. सिँह, समस्त स्टाफ, अभिभावकों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि इस तरह का परीक्षा परिणाम बिना कठिन परिश्रम के सम्भव हो ही नहीं सकता।