रावल क्रिकेट अकादमी ने डीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-16 के फाइनल मैच में थ्री एस क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हराकर खिताब जीत।
Citymirrors-news रावल क्रिकेट अकादमी ने डीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-16 के फाइनल मैच में थ्री एस क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। सेक्टर-11 मैदान पर खेले गए मैच में थ्री एस क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 19.1 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई।अनमोल त्यागी ने सर्वाधिक 54 रन और सौरव ने 22 रन बनाए। रावल अकादमी के राघव बतरा ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए। हर्षवर्धन ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में अहान की 35 रन और दीपेश के 23 रनों की पारियों की बदौलत रावल अकादमी ने 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अनमोल त्यागी ने 2 व नितिन ने एक विकेट लिए। अनमोल त्यागी को मैन ऑफ द मैच, राघव बतरा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला।