रावल क्रिकेट अकैडमी की टीम ने डिवाइन क्रिकेट अकैडमी को 28 रन से हराया।

CITYMIRR0RS-NEWS- बल्लेबाज तुषार फागना की 132 रन की नाबाद पारी और दीपेश सैनी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रावल क्रिकेट अकैडमी की टीम ने डिवाइन क्रिकेट अकैडमी को 28 रन से हरा दिया। रावल इंटरनैशनल स्कूल क्रिकेट मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में रावल अकैडमी के 259 रन के जवाब में डिवाइन क्रिकेट अकैडमी की टीम 231 रन पर ऑलआउट हो गई।
रावल क्रिकेट अकैडमी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। यह मैच 40-40 ओवर का खेला गया। टीम ने निर्धारित ओवर मे 8 विकेट पर 259 रन बनाए। तुषार फागना ने आतिशी बल्लेबाजी की। तुषार ने 114 गेंदों में 18 चौके व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए। सौरव ने 45 अौर मेदांश ने 35 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों ने भी स्कोर को 259 तक पहुंचाया। डिवाइन क्रिकेट अकैैडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु ने 8 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट ली। अंकित भड़ाना ने 7 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट ली, जबकि मिटुल ने 9 ओवर में 60 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। 259 रन के जवाब में डिवाइन क्रिकेट अकैडमी की टीम 37 ओवर में 231 रन पर ऑलआउट हो गई। रावल अकैडमी ने यह मैच 28 रन से जीत लिया। बल्लेबाज जतिन ने 65, मिटुल ने 42, आकाशदीप ने 53 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकैडमी की ओर से दीपेश सैनी ने 8 ओवर में 45 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। हर्ष ठाकुर ने 7 ओवर में 39 देकर 2 विकेट ली, जबकि हर्ष भड़ाना ने 5 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट ली। क्रिकेट कोच सुनील चौधरी ने तुषार फागना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
———–