रावल इंटरनेशनल स्कूल की क्रिकेट टीम फाइनल मैच में पहुची।
CITY-MIRRORS-NEWS-4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेला गया ,यह मैच 40_ 40 ओवर का है पहला सेमी फाइनल मैच का उद्घाटन रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सीबी सिंह ने किया और सुनील चौधरी भी उपस्थित थे I स्कूल के प्रिंसिपल सी वी सिंह ने खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाए दी कहा कि खेल खेलने से आपस में भाईचारा बढता है सेमी फाइनल मैच रावल इंटरनेशनल स्कूल और डी ए वी स्कूल के बीच खेला गया डी ए वी स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया डी ए वी स्कूल ने 27 ओवर में 10 विकेट पर 63 रन बनाएं
टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शुभम ने 26 गेंदों पर 9 रन ,वासु ने 8 रन बनाए रावल स्कूल ने गेंदबाजी करते हुए फ़राज़ ,हर्ष और नमन ने 2 – 2 विकेट लिए । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रावल इंटरनेशनल स्कूल ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 64 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की ओर से योगेश ने नाबाद 32 रन ओर नमन ने 17 रन बनाए । और रावल इंटरनेशनल स्कूल ने यह मैच 9 विकेट जीत लिया । और रावल इंटरनेशनल स्कूल टीम फाइनल मैच में पहुचा रावल इंटरनेशनल स्कूल के योगेश बघेल को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।