जे. ई. ई. मैन में रावल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी चमके
CITYMIRRORS-NEWS-नंगला सोहना रोड स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है | सी. बी. एस. ई. द्वारा आयोजित JEE मैन परीक्षा में देशभर से 14 लाख बच्चों ने अपना भाग्य अजमाया | अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार रावल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी अविनाश सिंह, यश मग्गू, अलका भडाना, निशा, बलविंदर, अंशुमन, हर्ष सिंह, कोमल गोला, विकास कुमार चौहान, रोहित कुमार, दीपक, प्रभात कुमार शर्मा, करन भाटी, विशाल तोमर, प्रिया झा आदि ने अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण कर सम्मानीय रेंक प्राप्त की है | रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी. बी. रावल व प्रो. चेयरमैन अनिल रावल ने इस शानदार सफलता के लिए स्कूल के प्राचार्य डा. सी. वी. सिंह, समस्त स्टाफ, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है | चेयरमैन सी. बी. रावल ने बताया कि रावल संस्था बच्चों के खेल कूद के साथ साथ पढाई पर भी पूरा ध्यान देती है | यह परीक्षा परिणाम अत्यंत सराहनीय है |