रावल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा बारहवीं का शानदार रहा परीक्षा परिणाम।
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद – नंगला, सोहना रोड़ स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल की सी. बी. एस. ई. की बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शानदार रहा | स्कूल की छात्रा चारु मेहता ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉमर्स संकाय में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया | इसके अतिरिक्त स्कूल के छात्र सौरव चंद्रा ने 95.8%, अंकिता रानी ने 95.4%, ख़ुशी ने 95.2% और अर्शदीप कौर ने 95% तथा अलका ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय का तथा अपने परिवार का गौरव बढ़ाया | विज्ञान संकाय में अलका ने सबसे अधिक 95% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया | अर्शदीप कौर ने अर्थशास्त्र में 100%, चारू मेहता ने अर्थशास्त्र में 100%, सौरव चंद्रा ने अर्थशास्त्र में 100% खुशी ने अर्थशास्त्र और बिज़नेस स्टडी में 100% अंक प्राप्त किये है | इसके अतिरिक्त अलका ने गणित में 100%, प्रगति ने गणित में 100% तथा अंशुमन ने भी गणित में 100% अंक प्राप्त किये है | स्कूल के 23 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक औसत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है | 101 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 95% से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की हैं | 47 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक तथा 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा पास करने वाले विद्याथियों की संख्या 72 रही है | रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी. बी. रावल, प्रो चेयरमैन अनिल रावल ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए समस्त अध्यापकों, विद्यार्थियों, और उनके अभिभावकों को बधाई दी है | सी. बी. रावल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रावल शिक्षण संस्था बच्चों के सर्वांगीन विकास को प्राथमिकता देती है | खेल – कूद के साथ पढाई पर भी रावल शिक्षण संस्था में पूरा ध्यान दिया जाता है | स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सी. वी. सिंह ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लगन एवं कठिन परिश्रम को दिया है|