CITYMIRR0RS-NEWS- रावल शिक्षण संस्था द्वारा संचालित, नंगला सोहना रोड़ स्थित, रावल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी दो सप्ताह के लिए आज जर्मनी के लिए रवाना हुये | रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी. बी. रावल व प्रो. चेयरमैन अनिल रावल ने संयुक्त बयान में कहा कि रावल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी एवं अध्यापक जर्मनी के विनेडन में स्थित लेसिंग जिमनेजियम स्कूल में रहकर वहाँ की शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन करेंगे | लेसिंग जिमनेजियम स्कूल के प्रिंसिपल जार्ज स्टेनिल के निमंत्रण पर रावल इंटरनेशनल स्कूल के अध्यापक एवं विद्यार्थियों का एक दल स्कूल केप्राचार्य डा. सी. वी. सिंह के नेतृत्व में जर्मनी के अतिरिक्त मस्कट, फ्रान्स, स्विट्ज़रलैंड आदि का भ्रमण करेगा | बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण का मौका तो मिलेगा ही तथा साथ में विश्वस्तर पर वहाँ की शिक्षा प्रणाली, संस्कृति तथा शिक्षा में तकनीकी उपयोग, आधुनिक शिक्षण प्रशिक्षण तकनीक को नजदीक से अनुभव करने का अवसर भी प्राप्त होगा | इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिनमे भारतीय विद्यार्थी अपने देशकी सांस्कृतिक विरासत सांझा करेंगे | रावल इंटरनेशनल स्कूल की ओर से इस शिष्ट मंडल में प्राचार्य डा. सी. वी. सिंह के अतिरिक्त सीनियर टीचरअमरजीत भाटिया, दीपक वशिष्ट, गरिमा वर्मा तथा विद्यार्थियों में कशिशहंस, कुनाल सचदेवा, तानिश नौनिहाल, प्रियांशु तोमर, दृष्टि मित्तल तथादीपक आदि शामिल हैं | रावल शिक्षण संस्था के प्रो. चेयरमैन अनिल रावल ने इस दल को आज ,;jiksVZ ls रवाना किया तथा सफल भ्रमण की शुभकामनायें दीं |