CITYMIRR0RS-NEWS- रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी.बी.रावल व प्रो. चयरमैन अनिल रावल को दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के सभासागर में सोशल इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड दिल्ली बी.जेपी. अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यकक्षता में सांसद एवं प्रमुख हिन्दी सिनेमा की अभिनेत्री किरण खैर ने प्रदान किया। अपने तरह के पहले एवं अनौखे इस अवार्ड के लिए देश के कुछ प्रमुख लोगों का चुनाव किया गया जिन्होने समाज के विकास के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। सी.बी.रावल को यह अवार्ड शिक्षा क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये अभूतपूर्व कार्येां एवं षिक्षा के विकास तथा समाज के उत्थान के लिए किये गये सराहनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर एन ओथ टेकिंग सेरीमनी के तहत सभी अवार्ड प्राप्त करने वालों को यह ओथ भी दिलवायी गयी कि वे जीवन पर्यन्त समाज के उत्थान के लिए तथा षिक्षा के विकास के लिए अग्रणी रह कर प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।शिक्षा जगत से जुड़े अनेक लोगों ने सी.बी.रावल व अनिल रावल को यह पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। इस अवसर पर हिन्दी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लो भी उपस्थित थी।