रावल स्कूल के 20 छात्रों ने लहराया परचम
CITYMIRRORS-NEWS-रावल शिक्षण संस्थान के बीस विद्यार्थियों ने जेईई मेन में सफलता हासिल की है। सोहना रोड की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित रावल कान्वेंट स्कूल के दस छात्र आशीष कुमार, धर्मेश तोमर, कौशल चौहान, विकास शर्मा, विशाल कुमार, मोनिका सौरोत, अनिल तंवर, संदीप निषाद तथा जतिन व आकाश सिंह(आरबी) इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सफल हुए।
इसके अलावा नंगला स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल के दस छात्रों अभिषेक तोपनू, अंकुर ढाढा, हेमंत गौतम, जसबीर, करन भाटी, मुस्कान भड़ाना, राहुल नेगी, राहुल रावत, विपिन, विशाल तोमर ने भी इस परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यालय के चेयरमैन सीबी रावल व प्रोफेसर चेयरमैन अनिल रावल ने सफलता पाने के लिए शुभकामनाएं दी।