सड़क हादसे में एक युवा दंपति की दर्दनाक मौत, दो बच्चे बुरी तरह घायल।।
Citymirrors.in-हरियाणा टूरिज्म के होटल मैगपाई के सामने मंगलवार तड़के तीन बजे आई-10 कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई। कार चालक 27 वर्षीय चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इनकी पत्नी 25 वर्षीय गुड़िया उर्फ गुड्डन को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में इनका चार वर्षीय बेटा राज और 12 वर्षीय भांजा अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।राजकीय बादशाह खान अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराने आए चंदन के भाई हरिओउम ने बताया कि चंदन, पत्नी गुड़िया और बेटे राज सहित शिवदुर्गा विहार, लकड़पुर में रहता था। वह मूल रूप से राजस्थान, जिला धौलपुर के गांव बाजना का रहने वाला था और उबर कंपनी में अपनी गाड़ी आई-10 कैब के रूप में चलाता था। इन दिनों चंदन के पिता घनश्याम की तबीयत खराब है और दो जून को पत्नी और बेटे संग कार से गांव गया था। पिता के लिए दवा आदि का प्रबंध कर 03 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे वह फरीदाबाद के लिए निकला था और यह कहकर गया था कि रक्षाबंधन पर फिर आऊंगा। छुट्टियां होने की वजह से उनके साथ भांजा अभिषेक भी चल दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के तीन बजे मैगपाई के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग की बल्लभगढ़ से दिल्ली जाने वाली लेन पर एक ट्रक खड़ा था। चंदन की कार खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में चंदन और बराबर में बैठी उनकी पत्नी गुड़िया की मौत हो गई। दोनों बच्चों की हालत भी गंभीर है। सेक्टर-16 चौकी इंचार्ज दलबीर सिंह के अनुसार ट्रक कब्जे में ले लिया गया है, चालक फरार है। मृतक चंदन के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।