बल्लभगढ़ बीजेपी के रोड-शो में गंगाजल विवाद पर ड्राइवर का बयान कि टैंकों में गंगाजल नहीं, बोर का पानी था, पूरे प्रकरण में सनसनी मचा दी।
Citymirrors.in-जैसे जैसे लोक सभा चुनाव नजदीक आ रहा है , वैसे वैसे हरियाणा में सियासती दांव-पेंच का खेल गर्माता जा रहा है, ! हरियाणा कांग्रेस अब CM खट्टर के 14 मार्च को बल्लभगढ़ में आयोजित रोड शो के दौरान सड़कों पर विधायक मूलचंद द्धारा गंगाजल फेंकने के मुद्दे को, हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाओं, मान्यताओं को आहत पहुंचाने से जोड़कर अब इसे चुनावी मुद्दा बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती ! वहीं इस मामले में ड्राइवर का बयान आने के बाद कि टैंकों में गंगाजल नहीं, बोर का पानी था, ने पूरे प्रकरण में सनसनी मचा दी है ! इसी सियासी गर्मी में प्रदेश कांग्रेस की पर्यावरण सैल ने सिटी थाना, बल्लभगढ़ में विधायक मूलचंद की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर 200 समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए धरना शुरू दिया !
प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ की प्रदेश कोऑर्डिनेटर पराग शर्मा ने कहा कि CM खट्टर के निर्देश पर पुलिस विधायक मूलचंद को बचाने की कोशिश कर रही है ! ड्राइवर से झूठा बयान दिलाया जा रहा है कि उसमें गंगा जल था ही नहीं, खट्टर सरकार झूठी सरकार है, झूठ ही इनका चरित्र है ! विधायक के कुकृत्यों पर पर्दा डाला जा रहा है, ! पुलिस पर विधायक मूलचंद को गिरफ्तार न करने का दबाव बनाया जा रहा है !
पराग ने कहा कि मैं भी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में वकील हूँ, आईपीसी की धारा 295 A के तहत विधायक पूरी तरह से लोगों की धार्मिक भावनाओं, मान्यताओं का अपमान करने के दोषी हैं, किन्तु पुलिस खट्टर सरकार के इशारे पर झूठा बयान दिलाकर केवल मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले पर लीपा पोती के ही कार्य कर रही रही है !
इनके विधायक चौकीदार मूलचंद अपनी फार्मों में बिजली चोरी करते हुए पकड़े जा रहे है और सरकार तमाशा देख रही है, जनता में यह सरकार अपना विश्वास अब खो चुकी है !
पराग ने कहा जब तक दोषी विधायक मूलचंद को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तब तक हम जनता के साथ पुलिस थाने में धरना देंगे।
थाने में धरने पर बड़ी संख्या में मौजूद समाजसेवी महावीर बोहरा, रंध्वा फगना, अशोक, योगेश तँवर, लाडो देवी, जमुना देवी, आकाश पंडित, प्रदीप, विजय, निशु, आदर्श, शुभम, यश गर्ग, राहुल, योगेंद्र सिंह, गौरव आदि ने एकमत होकर कहा कि सड़कों पर गंगाजल फेंककर विधायक मूलचंद शर्मा ने हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता !