रोटरी क्लब एनआईटी ने लगाया रक्तदान शिविर।
CITYMIRR0RS-NEWS- रोटरी क्लब एनआईटी फरीदाबाद ने आईसीआईसीआई बैंक सेक्टर -16, फरीदाबाद के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब की पहली महिला श्रीमती मधु मंगला ने भी अपना खून दान किया। इस मौके पर क्लब के क्लब के अध्यक्ष सुनील मांगला ने कहा कि यह इस साल का हमारा दूसरा रक्तदान शिविर है। उन्होनें कहा कि आने वाले महीनों में हम और अधिक रक्त दान शिविर आयोजित करेंगे ताकि हर जरूरतमंद को रक्त आसानी से मिल सके। सुनील मंगला ने कहा कि रक्त हम सभी को जोडता है। उन्होनें कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नही एकमात्र साधन स्वयं मानव ही है उन्होनें कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है जिसके माध्यम से कई जिन्दगीयां बचाई जा सकती है इसलिए हर व्यक्ति का 3 महीनें में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। सुनील मंगला ने शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए रोटेरियन दीपक प्रसाद और रक्त बैंक टीम का खासतौर पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर प्रधान जे.एस कल्सी,, वीरेंद्र चक्रवती, जे.एस विरदी, संदीप गोयल, विपिन चंदा, सुधीर आर्य जी, सुमन आर्य, सुनील खंडुजा, बिपीन मेन्दीरत्ता,क्लब सचिव नीरज गुप्ता और ईशा गुप्ता उपस्थित थे।