रोटरी कल्ब दिल्ली एवं फरीदाबाद, फोर्टिस अस्पताल गुरूग्राम, राजीव गांधी कैंसर संस्थान, नई दिल्ली, एशियन अस्पताल फरीदाबाद, आरजी डेंटल केयर, अक्ष फाउंडेशन के सहयोग से पुलिस लाइन फरीदाबाद में लगा मेगा कैम्प।
Citymirrors.in-पुलिस लाईन फरीदाबाद में मेगा हेल्थ चैपअप कैंप का आयोजन किया गया।
मेगा हैल्थ कैंप में करीब 300 पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिवार वालो ने कराई जांच।
करीब 100 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने किया रक्त दान।
इस दौरान करीब 150 फलो के पौधे भी रोपण किए गए।
फरीदाबादः दिनांक 19.04.2019 को श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार की पहल पर रोटरी कल्ब दिल्ली एवं फरीदाबाद, फोर्टिस अस्पताल गुरूग्राम, राजीव गांधी कैंसर संस्थान, नई दिल्ली, एशियन अस्पताल फरीदाबाद, आरजी डेंटल केयर, अक्ष फाउंडेशन के सहयोग से पुलिस लाईन सै0 30 फरीदाबाद में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
इस दौरान श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार, (मुख्य अतिथि), श्री विनय भाटिया (गार्वनर रोटरी कल्ब), श्रीमती नितिका गहलोत, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, श्री लोकेन्द्र सिंह, पुलिस उपायुक्त सैन्ट्रल, श्री विक्रम कपूर, पुलिस उपायुक्त एन.आई.टी, श्री राजेश कुमार, पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ एवं अपराध (गेस्ट ऑफ ऑनर) के रूप में मौजूद थें।इसके अलावा रोटरी कल्ब दिल्ली पंचशील पार्क के प्रेजिडेंट श्री मृदूला खत्ररी, रोटरी कल्ब दिल्ली साउथ सैन्ट्रल नेक्स्ट के प्रेजिडेंट श्री नयेश पसारी, रोटरी कल्ब दिल्ली मैंथन के पे्रजिडेंट श्री राजेश मितल, रोटरी कल्ब फरीदाबाद के प्रेजिडेंट श्री संजय दुआ, रोटरी कल्ब फरीदाबाद अरावली के प्रेजिडेंट श्री गौरव आहुजा, रोटरी कल्ब फरीदाबाद मिड टाउन के प्रेजिडेंट अमरजीत लांबा, रोटरी कल्ब फरीदाबाद रोयलस के प्रेजिडेंट श्री दिनेश गुप्ता, रोटरी कल्ब फरीदाबाद ईस्ट के प्रेजिडेंट विनायक गुलाटी आईएमटी के पूर्व प्रधान पप्पू जीत सिंह सरना , डीएलएफ प्रधान जेपी मल्होत्रा मौजूद थें।हेल्थ चेकअप कैंप में मधुमेह, मेमो ग्राफी, बल्ड डोनेशन कैंप, एच.एल.ए टेस्ट, थैलेसिमिया टेस्ट, कैंसर चेकअप, ओरगन डोनेशन अवेयरनेस कैंप, डेंटेल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था।इस दौरान पुलिस आयुक्त ने एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने अपना चेकअप कराया और रक्त दान भी किया। मेगा हेल्थ चेकअप के दौरान पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाईन सै0 30 में पौधा रोपण भी किया, पौधा रोपण कार्यक्रम में करीब 150 फलों के पौधे लगाए गए।पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार ने कैंप के आयोजन में पुलिस का साथ देने वाले सहयोगी रोटरी कल्ब, एशियन अस्पताल, राजीव गांधी कैंसर संस्थान दिल्ली, फोर्टिस अस्पताल, गुरूग्राम, एवं अन्य फाउंडेशन एंड आरजी डेंटल केयर का धन्यवाद किया एवं आभार वयक्त किया।पुलिस आयुक्त ने कहा कि कैंप का आयोजन पुलिस कर्मचारी एवं उनके परिवार वालो के लिए किया गया था क्योकि पुलिस कर्मी डयूटी की व्यस्तता के चलते ना तो खुद का एवं परिवार वालो का हेल्थ चेकअप समय पर करा पाते है। जिसके चलते छोटी से छोटी बिमारी भी गंभीर रूप धारण कर लेती है।उन्होने वहा मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों और मौजूद उनके परिवार वालो को कहा कि समय-समय पर फरीदाबाद पुलिस इस तरह के हेल्थ चेकअप कैप का आयोजन करती रहती है जो बिल्कुल निशुल्क होता है इनका लाभ उठाए, और उन्होने कहा कि इस तरह के हेल्थ चेकअप कैंप आगे भी होते रहेंगें।
इस दौरान (फाउॅडेशन अगेन्सट थैलासिमिया) के चीफ मदन चावला ने फरीदाबाद पुलिस के जवानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो रक्त दान फरीदाबाद पुलिस के जवानों द्वारा किया गया है यह रक्त दान थैलासिमिया से पीडित बच्चो के काम आएगा।उन्होने बताया कि थैलासिमिया रक्त से संबंधित बिमारी है जो कि बच्चों को होती है जो बच्चे इस बिमारी से पीडित होते है उन्हें हर 21वें दिन रक्त की जरूरत पडती है। उनकी संस्था करीब ऐसे 200 बच्चों की जरूरतो को पूरा कर रही है।पुलिस प्रवक्ता सूबें सिंह ने बताया कि मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का अयोजन पुलिस लाईन सै0 30 में किया गया था जिसमें करीब 300 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार वालों ने हिस्सा लिया इस बीच करीब 100 पुलिस जवानों ने रक्त दान भी किया