मिठाई फ्रूट वितरण कर मनाया रोटरी क्लब फ़रीदाबाद सेन्ट्रल ने 69वां गणतंत्र दिवस।
Citymirrors-news-गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब फ़रीदाबाद सेन्ट्रल प्रधान नरेश वर्मा ने मैनहट्टन माल के प्रांगण मैं तिरंगा झंडा अपने सभी मेम्वेर्स के साथ फहराया। इसके बाद उन्होंने सीड्स फाउंडेशन के चेयरमैन रोटेरियन जगदीश सहदेव के साथ बी के हस्पताल मैं सभी मरीजों को सेब केले वितरित किये। और कुष्ट आश्रम मैं 250 आश्रित परिवारों को लड्डू भी बांटे। इसके साथ ही नशा मुक्ति सेंटर , सेक्टर 14 मैं इलाज करा रहे सभी मरीजो को फल दे कर उनके स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। ये सभी नेक कार्य की सेवाएं सेक्रेटरी रेड क्रॉस फ़रीदाबाद के देखरेख मैं की गई। इस मौके पर प्रधान नरेेेश वर्मा ने कहा कि जरूरत मंद लोगो की सेवा करने में जो आनंद आता है उसका बखान करना मुश्किल है। आज इस शुभ दिन पर इस नेक कार्य में साथ देने के लिये क्लब के सभी सदस्यों का में धन्यवाद करता हु । इस मौके पर रोटरी के सेक्रेटरी सुनील किनरा,आने वाले प्रधान संजय बंसल, रोटेरियन शिव कुमार गुप्ता और पूर्व प्रधान अनिल राहत का विशेष योगदान रहा।