रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस ने ‘सेवा सहायता कार्यक्रम’ का आयोजन किया।
सेक्टर-10 सरकारी मध्य स्कूल में रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस द्वारा आयोजित ‘सेवा सहायता कार्यक्रम’ में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए रोटेरियन गौतम चौधरी ने बताया कि स्कूल में राेटरी क्लब ग्रेस द्वारा पानी पीने के लिए वाटर कूलर, सभी छात्रों के लिए बैठने के लिए बेंच का वितरण किया गया है। इस अवसर मानव सेवा समिति के , राजस्थान एसोसियशन , लघु अद्योग भारती के प्रधान और समाजसेवी अरुण बजाज ने कहा कि रोटेरियन इस तरह के सेवा भाव के कार्य करने में हमेंशा ही आगे रहता है। जरुरतमंद बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले । सुख सुविधा मिले । ये बच्चे देश का भाविष्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बेहतर जीवन की कुंजी है। अच्छी पढ़ाई कर ये बच्चे सुनहरे भविष्य की नींव रख सकते हैं। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा, अनिता शर्मा, रोटेरियन अमित जुनेजा विशेष रूप से उपस्थित थे। इससे पहले आए हुए अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी और सचिव रमेश झंवर ने स्मृति चिंह के रूप में हरित पौधा देकर की। इस अवसर पर विनोद गर्ग, शशिकांत, पवन गुप्ता, रवि सचदेवा, मनोज अग्रवाल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शिक्षिका राजरानी, मूर्ति, मांगेराम, ज्योति, सावित्री, अनुपमा, मोनिका आदि उपस्थित थे।