रोटरी सदस्य के रूप में उन्हें मानवता की सेवा हेतु एक अत्यंत सार्थक व बेहद सकारात्मक सोच वाले संगठन से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। डॉ एन सुब्रमनियन
रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद की वर्ष 2016-17 की कार्यकारिणी की गवर्नर ऑफिसियल विजिट शहर के सेक्टर 21 सी स्थित एक होटल में संपन्न हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के गवर्नर डॉ एन सुब्रमनियन के साथ साथ डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन पंकज मालिक व् जोन 9 के असिस्टेंट गवर्नर राजेश मेंदीरत्ता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। सभी ने आधिकारिक तौर पर रोटरी संस्कार के सभी रिकार्ड आदि का मुआयना किया तथा क्लब द्वारा किये गए अभी तक के कार्यो की भी समीक्षा की। क्लब के प्रधान संदीप सिंघल द्वारा क्लब के समस्त प्रोजेकट्स को दिखाकर विस्तृत जानकारी स्लाइड शो के माध्यम से क्लब द्वारा किये गएँ कार्यो को दिखाया जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुब्रा ने सदस्यों को संबोधित करते हुए क्लब द्वारा किये गए कार्यों के लिए क्लब के प्रधान संदीप सिंघल व सभी सदस्यों को बधाई दी व रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार को डिस्ट्रिक्ट 3011 का सर्वाधिक ऊर्जावान क्लब बताते हुए सदस्यों से अपने अनुभव भी साँझा किये। डा सुब्रा ने सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रोटरी सदस्य के रूप में उन्हें मानवता की सेवा हेतु एक अत्यंत सार्थक व बेहद सकारात्मक सोच वाले संगठन से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त है। रोटरी संस्कार की ही युवा शाखा रोट्रैक्ट क्लब संस्कार की प्रधान आशिमा अग्रवाल द्वारा भी अपने वर्ष भर के कार्यों की विस्तृत जानकारी डा सुब्रा को दी। अंत में मुख्य अतिथि के कर कमलों से क्लब के सभी सदस्यों को क्लब की ओर से रोटरी के मूल मंत्र फ़ोर वे टेस्ट की सुंदर जड़ित प्रतियां भी उपहार स्वरूप प्रदान की गयीं।
क्लब सदस्यो में मुख्य रूप से क्ल्ब सचिव राजन वाधवा कोशाध्यक्ष सुनील गुप्ता ,अजय अदलखा धर्म बरेजा, प्रवीण गुप्ता ,अतुल गुप्ता ,अरुण गोपाल गुप्ता, प्रदीप सिंघल, नीरज जैन ,गोपाल कुकरेजा, देवेंद्र गोयल ,कुंवर बैजू ,देवेंद्र गर्ग, अरिहंत जैन, देवेश गुप्ता ,राकेश दारोल्या ,अमित अग्रवाल , नरेश गोयल ,लव विज, पवन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।