थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के साथ रोटरी कलब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के पूर्व प्रधान संदीप सिंघल ने अपना जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया।
Citymirrors-news-रोटरी कलब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के पूर्व प्रधान संदीप सिंघल ने अपना जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया। उन्होंने जीवन की जंग लड़ रहे फरीदाबाद क्षेत्र के थैलेसीमिया ग्रस्त लगभग 100 बच्चों को अपने साथ एक माल स्थित मल्टीप्लेक्स में फ़िल्म दिखाई जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसेमिया के संस्थापक रविन्द्र डुडेजा जी सहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। फ़िल्म के पश्चात सबने मिलकर बर्थडे केक काटा। रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के पूर्व प्रधान संदीप सिंघल ने अपने अनुभव को व्यक्त करते हुए कहा कि।जन्मदिन पर इन बच्चों का सानिध्य व स्नेह शब्दों में उल्लेखित कर पाना संभव नहीं है।जब बच्चों ने नन्हें-नन्हें हाथों से अपने स्नेह से भरे पुष्प उपहार स्वरूप दिए तो ऐसा लग रहा था कि सारे जहां की खुशियां उन फूलों में सिमट कर वहीं मेरे आस पास आ गयी हों। ईश्वर इन सब बच्चों को दीर्घायु प्रदान करें। इस सुखद अवसर पर अपना सानिध्य प्रदान करने हेतु श्री राजेश मेंदीरत्ता जी व संगीता मेंदीरत्ता जी राजेश अग्रवाल जी व मधु अग्रवाल जी प्रवीण गुप्ता जी व अनीता गुप्ता जी भाई सुनील गुप्ता व हेमा गुप्ता जी व प्रिय प्रवेश गौड़ का आभार भी व्यक्त किया और रविंदर डुडेजा जी को हार्दिक धन्यवाद दिया।